Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लूट लो! महज 1 रुपये में मिल रहा है एलईईको को ये स्मार्टफोन, पहले आओ पहले पाओ स्कीम

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2016 11:24 AM (IST)

    चीन की कंपनी एलईईको एक शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत आप Le 2 को आप महज 1 रुपये में अपने घर ला सकते हैं

    चीन की कंपनी एलईईको एक शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत आप Le 2 को आप महज 1 रुपये में अपने घर ला सकते हैं। क्या हुआ यकीन नहीं हो रहा, अरे ये बिल्कुल सच है। महज 1 रुपये में ये स्मार्टफोन आपका हो सकता है। कंपनी ने भारत में अपना शॉपिंग बेव पोर्टल LeMall लांच किया है। जिसपर जाकर आप इस फोन को खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, अब नहीं किसी इन्वाइट की जरुरत, एलईईको एलई 1एस मिलेगा रिटेल स्टोर्स पर

    आपको बता दें कि LeMall और flipkart दोनों से ही आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जी हां, इस वेबसाइट पर 15 जून दोपहर 12 बजे से इन स्मार्टफोन्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो जाएंगे। कंपनी ने बताया है कि 300 Le2 पहले आओ पहले पाओ के पैटर्न पर 1 रुपये में बेचे जाएंगे। हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है कि 1 रुपये में Le2 कब तक मिलेगा।

    तो चलिए आपको इसके स्पेसिफिकेशन्स से रुबरु करवा देते हैं।

    11999 रुपये की कीमत वाला ये फोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस है। 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड EUI 5.5 पर काम करता है। यही नहीं, Le2 में 3100 एमएएच की बैट्री के साथ फिंगरप्रिंट फीचर भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 21 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। तो वहीं, 8 एमपी फ्रंटफेसिंग कैमरा दिया गया है।