Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नहीं किसी इन्वाइट की जरुरत, एलईईको एलई 1एस मिलेगा रिटेल स्टोर्स पर

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2016 04:38 PM (IST)

    एलईईको एलई 1एस खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है

    किसी फोन खरीदने की चाह में साईट पर बैठे रहना, इन्वाइट का झंझट करना और उसके बाद भी फोन हाथ से निकल जाना| यह सब करने में आपको बहुत कंटाल आता होगा| लेकिन अब इस ताम-झाम की आपको कोई जरुरत नहीं है| एलईईको एलई 1एस खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। एलईईको ने जानकारी दी है कि भारत में उसका एलई 1एस स्मार्टफोन अब दिल्ली में बड़े रिटेल स्टोर पर भी मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलईईको के इस हैंडसेट को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है| इस फोन को जनवरी में लांच किया गया था पर इसकी मांग अभी भी बनी हुई है| भारत में एलईईको ने अब तक कुल तीन स्मार्टफोन लांच किए हैं। कंपनी ने बताया कि भारत में कंपनी अब तक 5 लाख से ज्यादा हैंडसेट बेचने में सफल रही है।

    पढ़ें, 7500 रुपये से भी कम कीमत में 3 जीबी रैम, 200 घंटे के स्टैंडबाय टाइम के साथ कल खरीदें कूलपैड नोट 3 लाइट गोल्ड एडिशन

    याद दिल दें, एलई 1एस में बैकपैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह प्राइमरी कैमरे के नीचे मौजूद है। हैंडसेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो एक्स10 प्रोसेसर है। यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित है। एलईटीवी एलई 1एस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी आईएसपी डिस्प्ले, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। यह एक ड्यूल-सिम डिवाइस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है।

    comedy show banner
    comedy show banner