Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 हजार से भी कम कीमत में उपलब्ध इन लैपटॉप्स पर डालें एक नजर

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jul 2017 11:26 AM (IST)

    यहां हम आपको 10000 रुपये से कम कीमत में आने वाले लैपटॉप के बारे में जानकारी देंगे

    Hero Image
    10 हजार से भी कम कीमत में उपलब्ध इन लैपटॉप्स पर डालें एक नजर

    नई दिल्ली। लैपटॉप एक ऐसा साधन है, जिस कहीं भी ले जाया जा सकता है। चाहें आप कार में हो या फ्लाइट में, आप कहीं भी लैपटॉप पर काम कर सकते हैं। लेकिन हर कोई महंगा लैपटॉप अफोर्ड नहीं कर सकता है। अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं और बजट बहुत कम है, तो कई ऐसे लैपटॉप भी मार्किट में हैं, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। जी हां, आप एक मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत में लैपटॉप खरीद सकते हैं। इस कीमत पर ज्यादा ऑप्शन तो उपलब्ध नहीं हैं, मगर कुछ हैं जिन्हें खरीदने पर आप विचार कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही लैपटॉप के ऑप्शन बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RDP ThinBook
    कीमत- 9,999 रुपये (अमेजन पर उपलब्ध)

    फीचर्स: यह विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह लैपटॉप इंटेल ऐटम x5-Z8300 प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे बढ़ाया जा सकता है। इसमें 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    iBall Excelance CompBook
    कीमत- 9,999 रुपये (अमेजन पर उपलब्ध)

    फीचर्स: यह विंडोज 10 वाला भारत का सबसे सस्ता लैपटॉप है। इसमें 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है। यह लैपटॉप इंटेल ऐटम Z3735F क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे बढ़ाया जा सकता है। इसमें 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    iBall Slide WQ149r
    कीमत: 9000 रुपये (अमेजन पर उपलब्ध)

    फीचर्स: आईबॉल स्लाइड डब्ल्यूक्यू149आर टैबलेट में है 10.10 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280x800 पिक्सल है। लैपटॉप में 1.33 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है। यह लैपटॉप 2 जीबी DDR3 रैम से लैस है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

    Related image

    Lava Twinpad Touchscreen Laptop
    कीमत: 7999 रुपये (ebay पर उपलब्ध)

    फीचर्स: इसमें (1280x800 पिक्सल) रिज़ल्यूशन वाला 10.1 इंच का डब्ल्यूएक्सजीए आईपीएस डिस्पले है। इस टू-इन-वन टैबलेट में अलग से अटैच करने वाला कीबोर्ड और एक स्टायलस साथ में आता है। लावा के इस ट्विनपैड में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाल क्वाड-कोर इंटेल प्रोसेसर है। 2 जीबी की रैम है। 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। 2 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। टैबलेट में 7400 एमएएच बैटरी है।

    यह भी पढ़ें:

    ओला शेयर और UberPOOL का इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर, दिल्ली में हो सकता है बैन

    GST के बाद इन स्मार्टफोन पर हुई भारी कटौती, मिल रहा 4000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

    अमेजन ने शुरू किया ई शॉपिंग पर यह ट्रेंड, एक टीवी पर एक फ्री