Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन ने शुरू किया ई शॉपिंग पर यह ट्रेंड, एक टीवी पर एक फ्री

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jul 2017 05:18 PM (IST)

    अमेजन ने प्राइम मेंबर्स को एक्सक्लूसिव ऑफर्स देने के लिए अलग-अलग कैटेगरी के मल्टीप्ल ब्रैंड्स के साथ टाई-अप किया है

    अमेजन ने शुरू किया ई शॉपिंग पर यह ट्रेंड, एक टीवी पर एक फ्री

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कुछ ही घंटों में अमेजन भारत में अपना सबसे बड़ा ग्लोबल सेल इवेंट शुरू करने जा रहा है। यह सेल विशेषतौर से कंपनी के लॉयल्टी प्रोग्राम मेंबर्स के लिए है। अमेजन की प्राइम डे सेल जुलाई 10 को भारत में 6 बजे लाइव होने वाली है। 12 अन्य राष्ट्रों के साथ भारत 13वां ऐसा राष्ट्र है जो इस सेल को होस्ट करेगा। भारत में शुरुआत के लिए अमेजन ने प्राइम मेंबर्स को एक्सक्लूसिव ऑफर्स देने के लिए अलग-अलग कैटेगरी के मल्टीप्ल ब्रैंड्स के साथ टाई-अप किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव:

    जैसा की नाम से ही पता चलता है, इस सेल में आने वाले ऑफर्स खासतौर से अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए ही होंगे। 10 जुलाई को शाम 6 बजे से शुरू होने वाली इस सेल में अगले 30 घंटे तक अलग-अलग डील्स ऑफर्स की जाएंगी। यह सेल 10 जुलाई को एक साथ 13 देशों में शुरू होगी। अमेजन अपने ग्राहकों को इसमें प्राइम मेम्बरशिप लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा। अमेजन इस सेल में कुछ टॉप ऑफर्स लेकर आएगा, जो कुछ ही घंटों में पेज पर लाइव हो जाएंगे।

    30 घंटे तक चलेंगे एक्सक्लूसिव ऑफर्स:

    5 बजे प्री-एक्सक्लूसिव सेल से शुरू होकर, अमेजन रेडमी 4 स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिव सेल आयोजित करेगा। असली सेल शुरू होने से एक घंटा पहले इस फ़ोन की सेल शुरू की जाएगी। इसकी शुरआत 6,999 रुपये से होगी। बाकि की डील्स 6 बजे से शुरू की जाएगी। अमेजन का प्लान अपने यूजर्स को अपने साथ जोड़े रखने का है। इसके लिए ई-कॉमर्स साइट अलग-अलग कैटेगरी में थोड़े-थोड़े अंतराल में नई डील्स ऑफर करती रहेगी। यहां फैशन, एप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि पर डील्स मिलेंगी।

    'Prime' डील्स:

    प्राइम डे सेल में अलग-अलग कैटेगरीज में जहां बड़ा प्राइस कट मिलेगा, वहीं अमेजन भारत में इस तरह की सेल के जरिये एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट लॉन्च कर के एंट्री करेगा। अमेजन इंडिया, हेड ऑफ प्राइम, अक्षय साही के अनुसार- 'हमारे साथ 20 टॉप ब्रैंड्स हैं, जो इस सेल में विशेषतौर से हमारे प्राइम मेंबर्स के लिए अपने प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे। इसी के साथ हम यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये गए प्रोडक्ट्स पर हजारों डील्स लेकर आने वाले हैं। यह सेल दिवाली सेल को भी हराते हुए सभी प्रोडक्ट्स पर अब तक की बेस्ट डील्स ऑफर करेगी'। 

    एक टीवी पर एक फ्री:

    एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट लॉन्च के हिस्से के रूप में अमेजन, बॉलीवुड स्टार सलमान खान के ब्रैंड 'Being Human' की ईको-फ्रेंडली ई-साइकल्स लॉन्च करेगी। इस सेल का दूसरा स्टार अट्रैक्शन टीसीएल के टेलीविजन पर 'बॉय वन गेट वन फ्री' डील होगी। प्राइम यूजर्स TCL के 4K प्योर एंड्रायड स्मार्ट टीवी (55 इंच) की खरीद पर TCL का रेडी टीवी (32 इंच) फ्री अपने साथ लेकर जा सकते हैं। इसके आलावा भी अलग-अलग ब्रैंड्स और प्रोडक्ट्स पर कई अन्य एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी उपलब्ध होंगे।

    यह भी पढ़ें:

    स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस यह स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें फीचर्स

    रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए आज एयरटेल लॉन्च कर सकता है VoLTE सर्विस

    जियो ही नहीं ये कंपनियां भी लॉन्च करेंगी फीचर फोन, जानिए