Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियोफोन की प्री बुकिंग से पहले जान लें यह बात, इस स्थिति में नहीं मिलेंगे 1500 रुपये वापस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 24 Aug 2017 10:30 AM (IST)

    जियोफोन की प्री-बुकिंग आज से शुरु हो रही हैं। लेकिन उससे पहले आपके लिए यह बात जानना बेहद आवश्यक है

    जियोफोन की प्री बुकिंग से पहले जान लें यह बात, इस स्थिति में नहीं मिलेंगे 1500 रुपये वापस

    नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम सेक्टर के बाद मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने मोबाइल बाजार में भी हड़कंप मचा दिया है। जियो के 4जी फीचर फोन से मोबाइल बाजार में भी प्रतिस्पर्धा का माहौल बना हुआ है। जियो ने 21 जुलाई को भारत का स्मार्टफोन जियोफोन लॉन्च किया था। इस 4जी फीचर फोन की प्री-बुकिंग आज यानि 24 अगस्त से शुरु हो रही है। अगर आप भी इस फोन को प्री-बुक करने जा रहे हैं तो उससे पहले एक अहम बात आपके लिए जानना जरुरी है। जैसा की हम सभी जानते हैं कि इस फोन को शून्य कीमत में पेश किया गया था। हालांकि, इसके लिए 1,500 रुपये की रिफंडेबल राशि देनी होगी। कंपनी ने इस राशि को तीन साल बाद वापस करने का भी वादा किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह राशि किस स्थिति में वापस की जाएगी? अगर नहीं, तो इस पोस्ट में हम आपको इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस स्थिति में मिलेंगे 1,500 रुपये वापस?

    जियोफोन लेने के लिए यूजर्स को 1,500 रुपये की रिफंडबेबल राशि देनी होगी। यह राशि यूजर्स को तभी वापस मिलेगी जब तीन साल बाद वो जियोफोन कंपनी को वापस करेंगे। साथ ही फोन वापस करते समय उसकी हालात ठीक होनी चाहिए। इसका सीधा मतलब है कि अगर फोन डैमेज (स्क्रीन का टूट जाना या किसी और कारण से फोन का डैमेज हो जाना) होता है तो आपके पैसे रिफंड नहीं किए जाएंगे। ऐसे में तीन साल तक आपको अपना फोन काफी संभालकर रखना होगा। 

    सभी को नहीं मिल पाएगा रिलायंस का 4G फोन:

    मुकेश अंबानी ने जियो फोन को लॉन्च करते वक्त कहा था की 4G फीचर फोन की लाखों यूनिट्स एक हफ्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरू में जियो फोन की सप्लाई सीमित होगी। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, रिटेलर्स को भी डिवाइज मिलना आसान नहीं होगा। जियोफोन रिटेलर ब्रोशर के अनुसार, हर रिटेलर 40 प्री-बुकिंग वाउचर्स ही खरीद पाएंगे। इतनी कम डिवाइसेज तो एक दिन के लिए भी काफी नहीं। इस वजह से जियो फोन खरीदारों को फोन के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    यूजर्स को पसंद आए BSNL के ये 6 टैरिफ प्लान्स, दे रही हर दिन 4 जीबी तक डाटा

    आज शाम से शुरू हो जाएंगे जियो फोन के रजिस्ट्रेशन, जानिए बड़ी बातें

    घर में वाई फाई लगाने का है प्लान, ये हैं 1000 रु तक में आने वाले वायरलेस राउटर्स की लिस्ट