Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एयरटेल और आईडिया ने जिओ के सामने टेके घुटने, जीती प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन की वार

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2016 01:55 PM (IST)

    बीएसएनएल और आईडिया के बाद एयरटेल ने भी रिलायंस जिओ के सामने घुटने टेक दिए हैं। दरअसल, एयरटेल ने भी जिओ को प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन देने पर सहमति जता दी है

    नई दिल्ली। बीएसएनएल और आईडिया के बाद एयरटेल ने भी रिलायंस जिओ के सामने घुटने टेक दिए हैं। दरअसल, एयरटेल ने भी जिओ को प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन देने पर सहमति जता दी है। जिसके बाद जिओ यूजर्स को वॉयस कॉलिंग में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। आपको बता दें कि पिछले दिनों जिओ ग्राहकों को नेटवर्क की परेशानी झेलनी पड़ी थी। एयरटेल कंपनी ने कहा है कि इस इंटरकनेक्शन से पीओआई की कुल संख्या मौजूदा पीओआई की संख्या से तिगुना हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाहिर है कि रिलायंस जिओ ने 5 सितंबर से अपनी सर्विस देना शुरु किया था लेकिन इंटरकनेक्टिविटी न होने के चलते जिओ के नेटवर्क पर करीब 5 करोड़ कॉल ड्रॉप हुई थीं। इसके बाद रिलायंस ने ऑपरेटर्स पर इंटरकनेक्शन पोर्ट न देने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद ट्राइ ने इस मामले को निपटाने के लिए हस्तक्षेप किया। हालांकि, आईडिया और एयरटेल ने कहा है कि जिओ की फ्री वॉयस कॉलिंग के चलते लोग ज्यादा कॉल करते हैं और उनके नेटवर्क पर ट्रैफिक बढ़ जाता है। इसी के चलते कंपनी की इतनी कॉल ड्रॉप हुई हैं।

    आईडिया ने भी पेश किया इंटरकनेक्शन:

    आईडिया कंपनी भी अब रिलायंस जिओ को ज्यादा पीओआई देगी। कंपनी ने इसकी क्षमता 65 लाख उपभोक्ताओं तक बढ़ा दी है। प्राप्त खबरों की मानें तो बहुत जल्द ही 196 अतिरिक्त पीओआई जारी किए जाएंगे।

    क्या है प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्ट?

    प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन उस टेक्नोलॉजी को कहा जाता है जिसके जरिए एक ऑपरेटर की कॉल दूसरे ऑपरेटर से जुड़ती है।

    यह भी पढ़े,

    अरे वाह! अब महज 40 रुपये में मिलेगा महीने भर के लिए इंटरनेट डाटा और फुल टॉकटाइम

    अब कॉल ड्रॉप की परेशानी से मिलेगा छुटकारा, बीएसएनएल और जिओ में हुआ करार

    सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 हुआ बैन, कंपनी ने इस्तेमाल करने से किया मना, करा सकता है प्लेन क्रैश