Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब कॉल ड्रॉप की परेशानी से मिलेगा छुटकारा, बीएसएनएल और जिओ में हुआ करार

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2016 06:28 PM (IST)

    टेलीकॉम कंपनियां बीएसएनएल और रिलायंस जिओ ने 2जी इंटर-सर्कल रोमिंग समझौता किया है। जिसके तहत दोनों कंपनियां यूजर्स को बेहतर से बेहतर सेवाएं प्रदान कर पाएंगी

    नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियां बीएसएनएल और रिलायंस जिओ ने 2जी इंटर-सर्कल रोमिंग समझौता किया है। जिसके तहत दोनों कंपनियां यूजर्स को बेहतर से बेहतर सेवाएं प्रदान कर पाएंगी। प्राप्त खबरों की मानें तो इस करार से कॉल ड्रॉप में कमी आएगी। ये तो सभी जानते हैं कि बीएसएनएल का नेटवर्क काफी बड़ा और फैला हुआ है। ऐसे में जिओ का बीएसएनएल से करार करना एक बेहद अहम कदम है। जिओ की अनलिमिटेड इंटरनेट और वॉयस कॉल सर्विस को बीएसएनएल के जरिए एक बेहद बड़ा सर्किल मिलेगा। वहीं, बीएसएनएल इस करार के जरिए अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस मुहैया करा पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तवा ने कहा है कि वो ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। जिसके लिए कंपनी नेटवर्क और क्वालिटी को बेहतर बना रही है। 2जी इंटर-सर्कल रोमिंग करार दोनों कंपनियों के यूजर्स के लिए लाभकारी सिद्ध होगा और उन्हें ज्यादा बेहतर नेटवर्क और हाई-स्पीड इंटरनेट मिल पाएगा। जाहिर है कि बीएसएनएल का सर्किल काफी बड़ा और फैला हुआ है। ऐसे में जिओ और बीएसएनएल की पार्टनरशिप काफी लाभकारी साबित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    वहीं, रिलायंस जिओ के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय मशरुवाला ने कहा है कि इस करार के आधार पर कंपनी अपने दोनों यूजर्स को बेहतर से बेहतर सर्विस मुहैया कराने की ओर अग्रसर है। इस करार के तहत यूजर्स रोमिंग के दौरान भी अपने नेटवर्क से कनेक्ट रह पाएंगे। संजय मशरुवाला ने ये भी कहा कि कंपनी हर भारतीय को डिजिटल तकनीक के तहत 4जी सर्विस देना चाहती है।

    यह भी पढ़े,

    फेस्टिव सेल: आईफोन पर मिल रहा है 23000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट, जानें और भी आकर्षक ऑफर्स

    सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 हुआ बैन, कंपनी ने इस्तेमाल करने से किया मना, करा सकता है प्लेन क्रैश

    रिलायंस जिओ बनाम बीएसएनएल, मात्र 9 रुपये में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड डाटा