Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के लिए खतरा, 10 फीसदी प्रीमियम ग्राहक अपनी तरफ खींच सकता है जियो

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 12:42 PM (IST)

    जियो का नया प्लान एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया समेत मार्किट के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को आकर्षित कर सकता है

    एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के लिए खतरा, 10 फीसदी प्रीमियम ग्राहक अपनी तरफ खींच सकता है जियो

    नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए प्राइम मेंबरशिप प्लान पेश किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जियो का यह प्लान देश की तीन दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों भारती एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया सेल्यूलर समेत मार्किट के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को आकर्षित कर सकता है। एक्सपर्ट की मानें तो, यह ऑफर दिग्गज कंपनियों के 8 से 10 फीसदी प्रीमियम ग्राहक अपनी तरफ खींच सकता है। अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 35 करोड़ डाटा सब्सक्राइबर्स में से 10 करोड़ ग्राहक प्रीमियम है। ये यूजर्स औसतन 600 रुपये प्रति महीना खर्च करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है विशेषज्ञों का कहना? अगर ये सभी प्रीमिय यूजर्स जियो के प्राइम प्लान को सब्सक्राइब करते हैं, तो एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) की दर 600 रुपये से घटकर 303 रुपये पर आ जाएगी। ऐसे में कंपनियों को हर साल करीब 35,640 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ेगा। टेलिकॉम मार्किट में जितनी भी दिग्गज कंपनियां हैं, वो इससे काफी प्रभावित हो सकती हैं, क्योंकि उनका ARPU जियो के 303 रुपये से लगभग दोगुना है।

    क्या है कंपनियों का ARPU? अगर भारती एयरटेल के आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए, तो कंपनी के 26.6 करोड़ ग्राहकों में से 5.5 करोड़ डाटा सब्सक्राइबर्स ऐसे हैं, जो औसतन 174.7 रुपये डाटा पर खर्च करते हैं। वहीं, अगर वोडाफोन और आईडिया की बात की जाए, तो इनका ARPU 111 रुपये से 118 रुपये है। ऐसे में ग्राहकों का जियो के प्लान्स की तरफ आकर्षित होना, टेलिकॉम कंपनियों के लिए नुकसान साबित हो सकता है। लेकिन जियो के मुफ्त ऑफर का खत्म होना कंपनियों के लिए सकारात्मक रहेगा, क्योंकि अब दूसरी कंपनियां भविष्य की योजनाएं तैयार कर सकेंगी।

    यह भी पढ़े,

    BharatQR कोड का कैसे करें इस्तेमाल, जानें इससे जुड़ी हर छोटी बड़ी बात

    जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं लेने पर जानें क्या होगा जियो यूजर्स का

    Xiaomi Redmi Note 4 के सभी मॉडल्स महज 10 मिनट में हो गए आउट ऑफ स्टॉक, जानें कब है अगली सेल