Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 साल का हुआ iPhone, टॉप 50 सबसे प्रभावशाली गैजेट में शामिल, पढ़े अब तक का सफर

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 09 Jan 2017 05:30 PM (IST)

    9 जनवरी 2007 को एप्पल ने आइफोन लॉन्च किया था। आज इस फोन को लॉन्च हुए एक दशक यानी 10 साल हो गए हैं

    नई दिल्ली। 9 जनवरी 2007 को एप्पल ने आइफोन लॉन्च किया था। आज इस फोन को लॉन्च हुए एक दशक यानी 10 साल हो गए हैं। पहला आइफोन सैन फ्रांसिस्को में स्टीव जॉब्स ने दुनिया के सामने पेश किया था। पहले आइफोन की लॉन्चिंग के वक्त एप्पल का कहा था कि यह फोन एक मोबाइल, आईपॉड और डेस्कीटॉप का कम्बाकइन रूप है। 2007 में लॉन्च हुए iPhone 1 (फर्स्ट जेन) से iPhone 7 के सफर के दौरान इसमें काफी बदलाव किए गए। आंकड़ों के मुताबिक, 15 महीने में एप्पल ने पहली जेनरेशन के 61 लाख आईफोन बेचे थे। इस मौके पर एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा, 'कंपनी की तरफ से बेस्ट अभी आना बाकी है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में iPhone 1 नहीं हुई था लॉन्च:

    एप्पल का पहला आइफोन भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। इसे केवल अमेरिका में लॉन्च किया गया था और इसे फर्स्ट जनरेशन आइफोन कहा गया था। नवंबर 2007 में आइफोन की बिक्री यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी और फ्रांस में शुरू की गई थी। अगस्त 2008 में भारत में पहली बार आइफोन लॉन्च किया गया था। इसे एयरटेल और वोडाफोन के साथ लॉन्च किया गया था।

    क्या थी कीमत?

    उस वक्त आइफोन के 8 जीबी मॉडल की कीमत 31,000 रुपये और 16 जीबी मॉडल की कीमत 36,100 रुपये थी। पहले आइफोन को लॉन्च करने के बाद 2007 तक एप्पल एप स्टोर जैसी कोई सर्विस नहीं थी। सारे एप प्री-इंस्टॉल्ड ही मिलते थे। आइफोन के पहले एप का नाम एप स्टोर था।

    iPhone 1 के फीचर्स:

    एप्पल के तत्कालीन CEO स्टीव जॉब्स ने तीन डिवाइसेज के कॉम्बिनेशंस के साथ आईफोन लॉन्च किया था। यानी, इसमें टचस्क्रीन आईपॉड, रेवॉल्यूशनरी मोबाइल फोन और ट्रूली मोबाइल वेब ब्राउजर शामिल था। इस आईफोन में 3.5 इंच की स्क्रीन दी गई थी, जिसका रेजोल्यूशन 320 x 480P था। उस समय यह स्मार्टफोन की बेस्ट डिस्प्ले स्क्रीन थी। फोन में 2MP कैमरा दिया गया था। वहीं, इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB थी।

    आईफोन बना सबसे प्रभावशाली गैजेट:

    2016 में टाइम मैगजीन ने दुनिया के ऑल टाइम 50 सबसे प्रभावशाली गैजेट्स की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें आइफोन का नाम टॉप पर था। आइफोन का सबसे महंगा पार्ट इसकी रेटिना स्क्रीन है। इस टियरडाउन स्क्रीन की कीमत लगभग 43 डालर है। जून 2007 के बाद से अमेरिका के रेवेन्यू में सबसे बड़ा योगदान एप्पल का माना गया है।

    इसके साथ ही टिम कुक के साल 2016 की सैलरी में 15 फीसदी की कटौती की गई है। कंपनी ने यह फैसला साल भर की बिक्री के आधार पर लिया है। आपको बता दें कि 15 साल में पहली बार ये गिरावट आई है। जानकारी के अनुसार, कंपनी ने कहा कि साल 2016 में उसने कुक को 87.5 लाख डॉलर वेतन-भत्तों का भुगतान किया। जो 2015 में 1.03 करोड़ डॉलर थी।