Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत बनेगा आईफोन असेंबल करने वाला दुनिया का तीसरा देश

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 02:00 PM (IST)

    एप्पल जल्द ही बेंगलुरु में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट शुरु करने वाली है। इसके साथ ही भारत तीसरा ऐसा देश बन जाएगा

    नई दिल्ली। एप्पल जल्द ही बेंगलुरु में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट शुरु करने वाला है। इसके साथ ही भारत तीसरा ऐसा देश बन जाएगा, जहां आईफोन को असेंबल किया जाता है। आपको बता दें कि आईफोन, आईपैड, आईपौड और मैक के पार्ट्स 28 देशों में थर्ड पार्टी द्वारा बनाए जाते हैं। इनके 766 सप्लायर्स हैं, जिसमें 346 चीन में हैं, 126 जापान में और 69 यूएस में हैं। इनमें से एक भारत में है, जो तमिलनाडू के श्रीपेरंबदुर में स्थित है। हालांकि, यहां क्या क्य- बनाया जाता है, इसकी जानकारी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि कुछ पार्ट्स अलग अलग जगह सब-असेंबल किए जाते हैं। जिसके बाद इन्हें एक साथ लाकर चीन या ब्राजील में असेंबल किया जाता है। एप्पल मैक यूएस, चीन और आयरलैंड में असेंबल किए जाते हैं। वहीं, आईपौड चीन में असेंबल किए जाते हैं।

    फैसिलिटी सेंटर बनने का काम शुरु:

    एप्पल के लिए OEM यानी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर का काम करने वाली ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन ने पीन्या में आईफोन बनाने के लिए फैसिलिटी सेंटर का काम शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि पीन्या बेंगलुरु का इंडस्ट्रियल हब कहा जाता है। खबरों की मानें तो अप्रैल 2017 से यहां आईफोन निर्माण का काम शुरु हो सकता है। सूत्रों की मानें तो, एप्पल भारत में जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरु करना चाहती है। ऐसे में हो सकता है कि अगले साल के अंत तक भारत में पूरी तरह से आईफोन का निर्माण कार्य शुरु हो जाए। कंपनी की मानें तो अगर भारत में आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग होती है, तो वो कीमतों के मामले में भी दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी।