Make in India से जुड़ेगी एप्पल कंपनी, बेंगलुरु में शुरू होगी आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग
एप्पल कंपनी भारत के आईफोन बनाने की योजना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान का हिस्सा बनने जा रही है
नई दिल्ली। एप्पल कंपनी भारत के आईफोन बनाने की योजना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान का हिस्सा बनने जा रही है। एप्पल के लिए OEM यानी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर का काम करने वाली ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन ने पीन्या में आईफोन बनाने के लिए फैसिलिटी सेंटर का काम शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि पीन्या बेंगलुरु का इंडस्ट्रियल हब कहा जाता है। खबरों की मानें तो अप्रैल 2017 से यहां आईफोन निर्माण का काम शुरु हो सकता है।
सूत्रों की मानें तो, एप्पल भारत में जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरु करना चाहती है। ऐसे में हो सकता है कि अगले साल के अंत तक भारत में पूरी तरह से आईफोन का निर्माण कार्य शुरु हो जाए। कंपनी की मानें तो अगर भारत में आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग होती है, तो वो कीमतों के मामले में भी दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी। आपको बता दें कि एप्पल कंपनी जब भारत में अपने फोन भेजती है, तो उसे 12.5 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी पड़ती है। लेकिन अगर भारत में आईफोन बनने लगेंगे, तो कंपनी को किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा। जिससे आईफोन की कीमतों में भी गिरावट आ जाएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले एप्पल की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग सहयोगी कंपनी फॉक्सकॉन ने महाराष्ट्र में प्लांट लगाने की बात कही थी। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि फॉक्सकॉन ने शाओमी और वनप्लस के साथ समझौता कर लिया है। ऐसे में अब फॉक्सकॉन एप्पल के लिए काम नहीं करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।