Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी Note 8 और iPhone 8 में होगी कड़ी टक्कर, 12 सितंबर को होंगे लॉन्च

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Sep 2017 10:42 AM (IST)

    साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग और अमेरिका की कंपनी एप्पल 12 सितंबर को दो नए स्मार्टफोन्स मार्किट में उतारने की तैयारी में हैं

    Hero Image
    सैमसंग गैलेक्सी Note 8 और iPhone 8 में होगी कड़ी टक्कर, 12 सितंबर को होंगे लॉन्च

    नई दिल्ली (जेएनएन)। 12 सितंबर यानि कल स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट दस्तक देने की तैयारी में हैं। जहां एक तरफ साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग अपने Galaxy Note 8 को मार्किट में पेश करेगी। वहीं, अमेरिका की कंपनी एप्पल अपने फ्लैगशिप हैंडसेट iPhone 8 को लॉन्च करेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इन दोनों हैंडसेट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों ही कंपनियों ने लॉन्च इवेंट को लेकर मीडिया इनवाइट्स भी भेज दिए हैं। तो चलिए देखते हैं कि दोनों फोन्स में क्या-क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Note 8:

    इसमें 6.2 इंच का इनफिनिटी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2960 x 1440 होगा। यह फोन मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस हो सकता है। साथ ही इंटरनल मैमोरी के आधार पर इसे तीन वैरिएंट में पेश किया जा सकता है। पहला वैरिएंट 64 जीबी, दूसरा वैरिएंट 128 जीबी और तीसरा वैरिएंट 256 जीबी से लैस होगा। इन्हें मैमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। आइरिस स्कैनर के साथ फोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी जाने की भी उम्मीद है।

    iPhone 8:

    इस फोन के फीचर्स कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें फेशियल रिकग्निशन और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें फ्लैट डिस्प्ले समेत नए टच सेंसर, ऑगमेंटेड रियलिटी एप्लिकेशन जैसे फीचर्स दिए जाने की भी उम्मीद है। खबरों के मुताबिक इसमें टच आईडी की जगह नए सेंसर्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यह सेंसर्स बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन में भी मदद करेंगे। यह फोन A11 प्रोसेसर से लैस होगा। बताया जा रहा है कि यह मौजूद प्रोसेसर से 10 गुना बेहतर होगा।

    यह भी पढ़ें:

    15000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये टॉप 5 VoLTE स्मार्टफोन्स

    आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के अचानक बंद होने के हो सकते हैं ये बड़े कारण, ऐसे करें ठीक

    एंड्रॉयड स्मार्टफोन के इन 8 सीक्रेट फीचर्स के बारे में नहीं जानते 90 फीसद यूजर्स, जानिए