Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले 77 फीसद भारतीय करते हैं किन बातों पर गौर, जानिए

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Sep 2017 01:50 PM (IST)

    इस पोस्ट में सीएमआर द्वारा किए गए सर्वे की डिटेल्स दी गई हैं। यह सर्वे प्रीमियम सेगमेंट के यूजर्स पर किया गया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले 77 फीसद भारतीय करते हैं किन बातों पर गौर, जानिए

    नई दिल्ली (जेएनएन)। साइबरमीडिया रिसर्च ग्रुप (CMR) ने प्रीमियम स्मार्टफोन को लेकर यूजर्स का नजरिया जानने के लिए मोबाइल इंडस्ट्री कंज्यूमर इनसाइट (MICI) सर्वे किया है। इस स्टडी में इस बात को जानने की कोशिश की गई है कि स्मार्टफोन को अपग्रेड करते समय या नया फोन लेते समय यूजर्स किन मुख्य बातों पर ध्यान देते हैं। साथ ही स्मार्टफोन को अपग्रेड करते समय कौन-सा ब्रैंड यूजर्स के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह रिसर्च इस पर आधारित है कि ग्राहक अपने स्मार्टफोन के साथ कितना जुड़े हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने तरह के होते हैं प्रीमियम स्मार्टफोन यूजर्स:

    एक्सप्लोरर: इस कैटेगरी में 34 फीसद यूजर्स हैं जो टेक्नोलॉजी ट्रैंड को फॉलो करते हैं और किसी भी लेटेस्ट तकनीक को सबसे पहले अपनाना चाहते हैं।

    फॉलोअर्स: इस कैटेगरी में 24 फीसद यूजर्स हैं जो तब किसी स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करते हैं जब वो अन्य लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो जाता है।

    पैसिव व्यूअर्स (Passive Viewers): इस कैटेगरी में 42 फीसद यूजर्स हैं जो सिर्फ टेक्नोलॉजी ट्रैंड्स को फॉलो करते हैं।

    स्मार्टफोन खरीद के लिए महत्वपूर्ण कारक:

    किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले इन पांच अहम कारकों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।

    लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (89 फीसद)
    रैम (85 फीसद)
    बैटरी लाइफ (80 फीसद)
    नेटवर्क तकनीक (77 फीसद)
    कैमरा क्वालिटी (75 फीसद)

    स्मार्टफोन के प्रति दीवानगी: ऑनलाइन खरीदारों में वृद्धि की संभावना

    करीब एक चौथाई यूजर्स अपना फोन ऑनलाइन खरीदते हैं। MICI के सर्वे के मुताबिक, भविष्य में ऑनलाइन खरीदारों की संख्या में 17 फीसद की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 93 फीसद यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग डिस्काउंट और स्कीम्स का लाभ उठाने के लिए करना पसंद करते हैं। वहीं, MICI के मुताबिक करीब 87 फीसद लोग ऑनलाइन शॉपिंग इसलिए करना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि वो प्रोडक्ट को छूकर नहीं देख सकते हैं।

    स्मार्टफोन अपडग्रेड करने के लिए किस ब्रैंड की लोकप्रियता ज्यादा:

    स्मार्टफोन को अपग्रेड करने के लिए सबसे ज्यादा पसंदीदा ब्रैंड एप्पल है। MICI सर्वे में इस बात को बताया गया है कि एप्पल यूजर्स अपने ब्रैंड के प्रति काफी वफादार हैं। वहीं, MICI के मुताबिक, वनप्लस को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा प्रोत्साहित किया जाता है। यानि अगर कोई नया फोन खरीदने जा रहा है तो उसे सबसे ज्यादा वनप्लस लेने को ही कहा जाता है।

    यह भी पढ़ें:

    कम कीमत में लेना है लैपटॉप इन 6 बजट ऑप्शन्स पर डालें एक नजर

    क्या होती है इलैक्ट्रॉनिक सिम, जानिए विस्तार से

    iPhone X की टेक्नोलॉजी को समझने के लिए फिर सीखना होगा फोन का इस्तेमाल