Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन और टैबलेट पर टैम्पर्ड गार्ड चढ़वाना होगा महंगा, यह है कारण

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Aug 2017 07:08 AM (IST)

    भारत ने चीन से आयात होने वाले टेम्पर्ड ग्लास पर 5 वर्षों के लिए एंटी डंपिंग शुल्क लगाया है, जिसका उपयोग मोबाइल फोन स्क्रीन की सुरक्षा के लिए किया जाता है।

    स्मार्टफोन और टैबलेट पर टैम्पर्ड गार्ड चढ़वाना होगा महंगा, यह है कारण

    नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत ने चीन से आयात होने वाले टेम्पर्ड ग्लास पर 5 वर्षों के लिए एंटी डंपिंग शुल्क लगाया है, जिसका उपयोग मोबाइल फोन स्क्रीन की सुरक्षा के लिए किया जाता है। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि घरेलू उद्योग को कम लागत के आयात से बचाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस तरह के ग्लास पर लगेगा शुल्क :

    राजस्व विभाग ने चीन से आयातित टेम्पर्ड ग्लास पर 52.85 डॉलर से 136.21 डॉलर प्रति टन की सीमा में एंटी डंपिंग शुल्क लागू करने की एक अधिसूचना जारी की है। यह ड्यूटी उन टेम्पर्ड ग्लास पर लगाई गई है जिसमें न्यूनतम 90.5 फीसद ट्रांसमिशन होगा और उनकी मोटाई 4.2 मिमी से अधिक (0.2 मिमी की सहिष्णुता सहित) नहीं होगी। साथ ही यह उन पर भी लागू होगी जिनका आयाम 1500 मिमी से अधिक है, फिर वो चाहे कोटेड हो या अन-कोटेड।

    पांच सालों के लिए लगी ड्यूटी 

    डायरक्टोरेट जनरल ऑफ एंटी डंपिंग एंड एलाइड ड्यूटीज (डीजीएडी) की जांच में पाया गया है कि जो टेंपर्ड ग्लास भारत में चीन से आयात किया जाता है, वो अपनी संबंधित नार्मल वैल्यू से काफी नीचे का है। इसके अलावा, यह निष्कर्ष भी निकला है कि घरेलू उद्योग ने इसके कारण काफी नुकसान उठाया है। इसकी प्रमुख वजह चीन से होने वाला अधिकाधिक आयात है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जो एटी डंपिंग ड्यूटी लगाई गई है वो पांच सालों के लिए होगी, ये पांच साल नोटिफिकेशन वाले दिन से गिने जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें:

    जिम जाने का नहीं है टाइम, तो फिट रहने में मदद करेंगी ये बेवसाइट्स

    भारत में उपलब्ध इन स्मार्टफोन्स पर हुआ प्राइस कट, एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध

    अगले साल तक 30 लाख लोगों को नौकरी दे सकता है टेलिकॉम सेक्टर

     

    comedy show banner
    comedy show banner