नए डिवाइस की धूम
आइएफए यूरोप में आयोजित होने वाले सबसे बड़े ट्रेड शो में से एक है। आइएफए-2014 का आयोजन 5 से 10 सितंबर तक जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हो रहा है। यहां एक से बढ़कर एक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और इनसे जुड़ी नई तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा।

नई दिल्ली। आइएफए यूरोप में आयोजित होने वाले सबसे बड़े ट्रेड शो में से एक है। आइएफए-2014 का आयोजन 5 से 10 सितंबर तक जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हो रहा है। यहां एक से बढ़कर एक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और इनसे जुड़ी नई तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा। आइए जानते हैं, इस बार इस शो में कौन-कौन से नए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पेश हो सकते हैं-
सैमसंग गैलेक्सी नोट 4
सैमसंग अपने गैलेक्सी नोट सीरीज के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 4 को आइएफए में पेश कर सकता है। हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 के फीचर्स भी लीक हो गए हैं। खबरों के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। यह सोनी एमआइएक्स 240 कैमरा सेंसर से लैस होगा। साथ ही, इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स भी होंगे।
सेल्फी के शौकीनों को यह स्मार्टफोन पसंद आ सकता है, क्योंकि इसमें 3.7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा हो सकता है। यह स्मार्टफोन 4के डिस्प्ले रेजॉलूशन, रेटिना स्कैनर टेक्नोलॉजी और यूवी के साथ आ रहा है। यह फोन अल्ट्रा हाई डेफिनिशन वीडियो भी ला सकता है। इसमें प्रीमियम मेटल और 5.7 इंच की फ्लेक्सिबल क्यूएचडी डिस्प्ले स्क्रीन होगी। यह एंड्रॉयड 4.4.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। इसमें 2.7 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर और एड्रिनो 420 जीपीयू दिया गया है। यह 16, 32 और 64 जीबी वैरियंट में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, इसमें 4जीबी रैम दिया गया है। साथ ही 128 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट का ऑप्शन भी हो सकता है।
नोकिया लुमिया 830
बर्लिन में नोकिया नया विंडोज आधारित स्मार्टफोन लुमिया 830 पेश कर सकती है। फोन का लुक लुमिया 925 से काफी मिलता-जुलता है। लुमिया 830 की खासियत इसका कैमरा है, जिसे देखकर लुमिया 1020 की याद आती है, जो सबसे बेहतरीन कैमरा वाला स्मार्टफोन है। लीक हुई तस्वीर के आधार पर कहा जा रहा है कि आइएफए में लॉन्च होने वाला नोकिया का नया डिवाइस लुमिया 830 हो सकता है। ऐसी उम्मीद की जा सकती है लुमिया 830 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। खबरों के मुताबिक, लुमिया 830 में 4.7 इंच की स्क्रीन, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज माइक्रो एसडी कार्ड के साथ, 20 मेगापिक्सल का प्योरव्यू रियर कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 830 के साथ इस इस शो में लुमिया 730 स्मार्टफोन भी पेश कर सकती है। इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें सेल्फी के लिए हाइ परफॉर्र्मेस फ्रंट फेसिंग कैमरा हो सकता है।
सोनी एक्सपीरिया जेड 3 और जेड 3 कॉम्पैक्ट
आइएफए में सोनी एक्सपीरिया जेड 3 और जेड 3 कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। अगर सोनी के एक्सपीरिया जेड 3 की बात करें, तो इसमें 2.4 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर के अलावा, 5.4 इंच फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन हो सकता है। साथ ही, इसमें 3 जीबी रैम और 16 जीबी इन-बिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन हो सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड किटकैट 4.4 पर रन करेगा। अगर कैमरा की बात करें, तो लीक हुई इंफॉर्मेशन के मुताबिक, इसमें एक्सपीरिया जेड 1 और जेड 2 की तरह 20.7 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। लीक हुई इमेज के आधार पर कहा जा रहा है कि एक्सपीरिया जेड 3 कॉम्पैक्ट का स्क्रीन साइज थोड़ा छोटा हो सकता है। इसके अलावा, इसमें 2.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 20 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।
लेनोवो विबे जेड2 प्रो
इस शो में लेनोवो विबे जेड 2 प्रो स्मार्टफोन प्रदर्शित कर सकती है। विबे जेड 2 में 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर 400 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, एड्रिनो 330 जीपीयू के साथ 3जीबी रैम का ऑप्शन दिया गया है। 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ इसमें डुअल-एलइडी फ्लैश का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन से 4के वीडियो रिकॉर्रि्डग भी की जा सकती है। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। साथ ही, इसकी डिस्प्ले स्क्रीन 6 इंच की है और रेजॉलूशन 2560 गुणा 1440 पिक्सल्स है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
स्मार्टवॉच
इस बार आइएफएमें कई कंपनियां अपने स्मार्टवॉच भी पेश कर सकती हैं। सोनी ने अपना स्मार्टवॉच-2 करीब एक साल पहले लॉन्च किया था। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इस शो में सोनी स्मार्टवॉच-3 पेश कर सकती है। इस डिवाइस के बारे में कहा जा रहा है कि यह एंड्रॉयड वियर नहींहोगा, बल्कि यह सोनी के खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम भी स्मार्टवॉच-2 से बिल्कुल अलग होगा। हायर रिजॉल्यूशन स्क्रीन के साथ बिल्ट-इन वाइ-फाइ जैसे फीचर्स भी होंगे। इसके अलावा, यहां सैमसंग का टिजन बेस्ड स्मार्टवॉच भी देखने को मिलेगा। एलजी भी यहां अपना जी वॉच-2 पेश कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, जी वॉच-2 में ओएलइडी डिस्प्ले के साथ इसमें क्वॉलकॉम प्रोसेसर हो सकता है।
इसके अलावा, इस शो में एलजी जी3 स्टायलस और प्राइम, एलजी जी फ्लैक्स 2, सैमसंग गियर वीआर, नविडिया शिल्ड टैबलेट, योगा 3 लैपटॉप आदि डिवाइस भी देखने को मिल सकते हैं।
-अमित निधि
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।