एलजी लेकर आया दो स्मार्टफोन- बेलो और फीनो
एलजी ने एंड्रायड 4.4.2 किटकैट पर आधारित एल सीरीज स्मार्टफोन- बेलो और फीनो लांच किया है। ये दोनों नये स्मार्टफोन विशेष तौर पर सेल्फी के शौकीन यूजर्स के लिए है।
नई दिल्ली। एलजी ने एंड्रायड 4.4.2 किटकैट पर आधारित एल सीरीज स्मार्टफोन- बेलो और फीनो लांच किया है। ये दोनों नये स्मार्टफोन विशेष तौर पर सेल्फी के शौकीन यूजर्स के लिए है।
दोनों नए एलजी एल सीरीज स्मार्टफोन फ्रंट कैमरा लाइट के साथ हैं ताकि सेल्फी के शौकीनों के लिए ये डिवाइस कारगर हों। एलजी एल फिनो और एलजी एल बेलो, ये दोनों एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट के साथ कंपनी के फ्लैगशिप एलजी जी3 वाले यूएक्स पर चलेंगे।
एलजी एल फीनो में 480 गुणा 800 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 4.5 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 1.2 जीएचजेड क्वाडकोर, 1 जीबी का रैम व 4 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज है। साथ ही इसमें एलइडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व वीजीए फ्रंट कैमरा है, जो यूजर को सेल्फी लेने में मदद करेगी। 11.9 मिमी मोटाई वाले एल फीनो में 1900 एमएएच की बैटरी है और यह सफेद, काले, सुनहरे व हरे रंग में उपलब्ध होगा।
एलजी एल बेलो में 854 गुणा 480 पिक्सल रेजोलूशन वाला 5 इंच का डिस्प्ले है। साथ ही इसमें 1.3 जीएचजेड मोबाइल चिपसेट, 1 जीबी का रैम व 8 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसमें 1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लाइट, ऑटो फोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह डिवाइस 3जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है तथा इसमें 2540 एमएएच की बैटरी है। यह तीन रंगों- सफेद, काले व सुनहरे रंग में उपलब्ध होगा।
दोनों ही स्मार्टफोन सिक्योरिटी के लिए नॉक कोट को भी सपोर्ट करते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत नहीं बताई है और बाजार में उतारते वक्त ही इसकी कीमत बताई जाएगी।
तस्वीरों में देखें: 4,444 रुपये से कम कीमत के 10 एंड्रायड 4.4 किटकैट फोन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।