Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइडिया ने दर्ज की सबसे तेज 4G अपलोड स्पीड: ट्राई

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 04:57 PM (IST)

    माईस्पीड एप के जरिये ट्राई ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि आइडिया ने मई माह में सबसे तेज अपलोड 4G स्पीड हासिल की है

    आइडिया ने दर्ज की सबसे तेज 4G अपलोड स्पीड: ट्राई

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अभी हाल ही में आई टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो के नेटवर्क पर अप्रैल में सबसे तेज 4G डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई। अब ट्राई की ओर से जारी की गई नई रिपोर्ट के मुताबिक, देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर की अपलोड स्पीड को सबसे तेज पाया गया है। आइडिया ने मई माह में सबसे तेज अपलोड 4G स्पीड 8.45 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (MBPS) दर्ज की। ट्राई ने इस बात की पुष्टि माईस्पीड एप के जरिये की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल रहा सबसे पीछे:

    आइडिया के बाद वोडाफोन ने 7.33 MBPS की अपलोड गति थी, इसके बाद जियो की अपलोड स्पीड 5.26 MBPS पाई गई। सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी, एयरटेल की औसत अपलोड गति मई महीने में 4.64 MBPS दर्ज की गई। आइडिया सेल्युलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशी शंकर ने कहा, "ट्राई के माईस्पीड परिणाम इस बात की पुष्टि करते हैं कि आइडिया ग्राहक इंटरनेट पर वीडियो डाउनलोड, म्यूजिक, गेमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग करना ज्यादा पसंद कर रहें हैं।"

    अप्रैल में जियो (डाउनलोड स्पीड) ने मारी बाजी:

    इससे पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो के नेटवर्क पर अप्रैल में सबसे तेज 4G डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई है। ट्राई के मुताबिक, जियो ने अप्रैल में 19.12 मेगाबाइट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) स्पीड दर्ज की। यह अब तक की सबसे अधिक स्पीड रही है। देखा जाए तो यह स्पीड जियो के पिछले महीने की स्पीड (18.48 एमबीपीएस) से बेहतर है। आंकड़ों के अनुसार, जियो लगातार चौथे महीने इस लिस्ट में पहले स्थान पर रहा।

    यह भी पढ़ें:

    ब्राउजिंग के लिए स्मार्टफोन पर कौन सा ब्राउजर है यूजर्स की पसंद, जानिए

    अमेजन में एक बार फिर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा यह स्मार्टफोन, कीमत 7000 से भी कम

    इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई बड़ी कटौती, 3 जीबी रैम और 3100 एमएएच बैटरी से है लैस