Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राउजिंग के लिए स्मार्टफोन पर कौन सा ब्राउजर है यूजर्स की पसंद, जानिए

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 04:14 PM (IST)

    मोबाइल ब्राउजर मार्किट में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ब्राउजर UC है। यह बात स्टेटकाउंटर 2017 और केपीसीबी की रिपोर्ट में सामने आई है

    ब्राउजिंग के लिए स्मार्टफोन पर कौन सा ब्राउजर है यूजर्स की पसंद, जानिए

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन एक ऐसा जरिया है जिससे कॉल, चैटिंग, गेमिंग और ब्राउजिंग इत्यादि आसानी से की जा सकती है। लगभग हर यूजर आज छोटे से छोटे काम के लिए मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। चाहे गानें सुनने हो या फिर कोई लोकेशन ढूंढनी हो, सभी जरुरी काम इंटरनेट से आसानी से किए जा सकते हैं। अब ये तो आप सभी जानते होंगे कि इंटरनेट पर ब्राउजिंग करने के लिए कई ब्राउजर्स मौजूद हैं। इनमें UC ब्राउजर, गूगल क्रोम, एंड्रायड, ओपेरा, सफारी आदि शामिल हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इनमें से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर कौन-सा है? अगर नहीं, तो इस पोस्ट में हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे। आपको बता दें कि स्टेटकाउंटर 2017 और केपीसीबी की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कौन-सा ब्राउजर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इस बात की जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट में पिछले 5 सालों (2013-2017) के आंकड़ें दिए गए हैं। हम आपको साल 2017 की मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है साल 2017 मौजूदा स्थिति?

    मौजूदा स्थिति के हिसाब से देखा जाए तो कैलेंडर वर्ष 2017 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में 50-52 फीसद से यूजर्स ने UC ब्राउजर को इस्तेमाल किया। वहीं, इस डाटा में दूसरा स्थान गूगल क्रोम का रहा। इसी तिमाही में गूगल क्रोम को 30-35 फीसद यूजर्स ने इस्तेमाल किया है। इसके अलावा लगभग 10 फीसद यूजर्स ने ओपेरा, 2-5 फीसद यूजर्स ने एंड्रायड और बाकि के यूजर्स ने अन्य ब्राउजर का इस्तेमाल किया। वहीं, अगर इसी साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-30 मई 2017) के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 50 फीसद यूजर्स ने UC ब्राउजर का इस्तेमाल किया है। 30-35 फीसद यूजर्स ने क्रोम, लगभग 8 फीसद यूजर्स ने ओपेरा, 2-5 फीसद यूजर्स ने एंड्रायड और नोकिया और बाकि के यूजर्स ने अन्य ब्राउजर्स का इस्तेमाल किया है।

    क्या कहते हैं पिछले 5 वर्षों के आंकड़ें?

    अगर पिछले 5 वर्षों यानि 2013 से 2017 के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो UC ब्राउजर के ग्राफ में लगातार इजाफा हुआ है। लोगों ने दूसरे ब्राउजर्स के मुकाबले UC को ज्यादा इस्तेमाल किया है। अगर आप उपरोक्त ग्राफ पर गौर करें तो जहां UC के ग्राफ में उछाल आया है वहीं, गूगल क्रोम के ग्राफ में भी खासा इजाफा हुआ है। उधर, एंड्रायड और नोकिया का ग्राफ पिछले 5 सालों में नीचे आ गया है।

    UC ब्राउजर और गूगल क्रोम का रहा दबदबा:

    समस्त आंकड़ों के मुताबिक, यूजर्स की रुचि UC ब्राउजर की लगातार बढ़ा रही है। साथ ही यूजर्स पहले के मुकाबले मोबाइल पर क्रोम ब्राउजर को भी इस्तेमाल करने लगे हैं। तो ये कहना गलत नहीं होगा कि UC ब्राउजर और गूगल क्रोम मोबाइल ब्राउजर बाजार पर हावी हैं। 

    यह भी पढ़ें:

    अमेजन में एक बार फिर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा यह स्मार्टफोन, कीमत 7000 से भी कम

    इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई बड़ी कटौती, 3 जीबी रैम और 3100 एमएएच बैटरी से है लैस

    मोटो E4 प्लस की कीमत से उठा पर्दा, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन हुए लीक