Honor 6x और Redmi Note 4 में कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर, यहां जानें
शाओमी रेडमी नोट 4 और ऑनर 6X एक ही प्राइस रेंज में एक दूसरे को कडी टक्कर दे रहें हैं
नई दिल्ली। हाल ही में दो बेहतरीन और दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए है। पहला फोन शाओमी रेडमी नोट 4 और दूसरा ऑनर 6X है। दोनों ही ऐसे स्मार्टफोन है जो एक ही प्राइस रेंज में एक दूसरे को कडी टक्कर दे रहें हैं। दोनों की ही स्पेसिफीकेशन्स शानदार हैं। तो चलिए आपको बता दें कि 12,999 रुपये में दोनों स्मार्टफोन में से कौन-सा स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर है और यूजर्स की उम्मीदों पर कौन-सा फोन खरा उतर पाएगा।
डिस्पले: ऑनर 6X और रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में ही 2.5डी कर्व्ड ग्लास भी दिया गया है। इन दोनों फोन में दिन के रोशनी में वीडियो देखने, पढ़ने में मुश्किल नहीं होगी। डिस्पले सेगमेंट में यह दोनों ही फोन्स यूजर्स को पसंद आ सकते हैं। दोनों ही फुल एचडी डिस्पले के साथ क्लियर पिक्चर क्वालिटी देने में सक्षम हैं।
.jpg)
परफॉर्मेंस और स्टोरेज: ऑनर 6X 2.1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर किरीन 655 प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी-830एमपी2 जीपीयू दिया गया है। वहीं, रेडमी नोट 4 में 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन दमदार हैं, लेकिन लगातार इस्तेमाल करने पर इनकी परफॉर्मेंस का पता चलता है। जिसमें रेडमी नोट 4 ज्यादा बेहतर नजर आ रहा है। मल्टीटास्किंग के मामले में रेडमी नोट 4 ज्यादा बेहतर है। गेम्स, फिल्म्स, म्यूजिक और सारे प्रोफेशनल काम एक साथ करने में यह फोन ज्यादा सक्षम है।
.jpg)
स्टोरेज: रेडमी नोट 4 की स्टोरेज, ऑनर 6X के मुकाबले दोगुनी है। ऑनर 6X में 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, रेडमी नोट 4 में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस सेगमेंट में भी रेडमी नोट 4 बाजी मारता है।
कीमत: दोनों फोन्स की कीमत यूजर्स को मद्देनजर रखते हुए तय की गई है। दोनों की ही कीमत 12,999 रुपये है। यह दोनों फोन अलग-अलग कंज्यूमर बेस को टार्गेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़े,
Coolpad Cool 1 dual रिव्यू: डुअल कैमरा के दम पर कितना खरा उतरेगा यह फोन
Lenovo P2 रिव्यू: जानें 5100 एमएएच बैटरी वाले इस फोन की खूबियां और खामियां
Review: जेनफोन 3 मैक्स की ज्यादा कीमत करती है निराश, लुक्स में हुआ बेहतर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।