Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन लेने का सोच रहे हैं, तो HTC के सस्ते हुए यह स्मार्टफोन्स देखना न भूलें

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2016 10:43 AM (IST)

    अगर आप किसी अच्छे ब्रैंड का फोन लेने की सोच रहे है तो एचटीसी के इन स्मार्टफोन्स पर भी एक नजर डाल लें| एचटीसी ने अपने डिजायर 728 ड्यूल सिम और डिजायर 626 ड्यूल सिम की कीमत में कटौती की है

    अगर आप किसी अच्छे ब्रैंड का फोन लेने की सोच रहे है तो एचटीसी के इन स्मार्टफोन्स पर भी एक नजर डाल लें| एचटीसी ने अपने डिजायर 728 ड्यूल सिम और डिजायर 626 ड्यूल सिम की कीमत में कटौती की है। एचटीसी ने जानकारी दी है कि एचटीसी डिजायर 728 ड्यूल सिम स्मार्टफोन अब 16,990 रुपये में मिलेगा। इसी फोन को पिछले महीने ही 17,990 रुपये में लांच किया गया था। एक बात और एचटीसी का यही स्मार्टफोन कई ई-कॉमर्स साइट पर और भी कम कीमत में उपलब्ध है। साथ ही, 5 फरवरी को 14,990 रुपये में लांच हुआ एचटीसी डिजायर 626 ड्यूल सिम अब 13,990 रुपये में मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, दूसरी बार भी बिक गए LeTV Le 1s के यूनिट, तीसरे फ्लैश सेल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

    एचटीसी डिजायर 728 की बात करें तो, यह फोन एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर एचटीसी सेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। कमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन 1.3 ghz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट के साथ आएगा जिसमें 2 जीबी रैम मौजूद है।
    वहीं, एचटीसी डिजायर 626 ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है। इस फोन में हम कम से कम एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप वर्जन होने की उम्मीद कर सकते हैं। इसमें 1.7 ghz ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6752 प्रोसेसर है और साथ में 2 जीबी रैम मौजूद है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।