अब अपने दोस्तों से बिना इंटरनेट कीजिए व्हाट्सएप या किसी भी मैसेंजर पर बात, जानें कैसे
इंटनेट डाटा कितनी जल्दी खत्म हो जाता है ये तो आप सब जानते हैं। इंटरनेट डाटा खत्म होने के बाद व्हाट्सएप और फेसबुक चलाना कितना मुश्किल हो जाता है ये हम समझ सकते हैं
इंटनेट डाटा कितनी जल्दी खत्म हो जाता है ये तो आप सब जानते हैं। इंटरनेट डाटा खत्म होने के बाद व्हाट्सएप और फेसबुक चलाना कितना मुश्किल हो जाता है ये हम समझ सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए लाएं हैं एक ऐसी ट्रिक जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट भी व्हाट्सएप और मैसेजिंग एप्स को यूज कर सकते हैं। दरअसल, मार्केट में एक ऐसी सिम उपलब्ध है जिसके द्वारा ये संभव हो पाया है।
पढ़े, घर में पड़ी बेकार सीडी को फेंके नहीं, ऐसे करें उनका क्रिएटिव इस्तेमाल
कहां मिलेगी ये सिम?
इस सिम का नाम है chatsim जिसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.chatsim.com से खरीद सकते हैं या फिर ऑनलाइन वेबसाइट amazon.com से भी खरीद सकते हैं।
इसके जरिए व्हाट्सएप, मैसेंजर, वीचैट, हाइक जैसे मैसेंजर्स को यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के यूज कर सकते हैं। आपको बता दें कि chatsim अपनी तरह का पहला सिम कार्ड है। अगर आपका ज्यादा समय घूमने में बितता है या फिर आप मैसेंजर का इस्तेमाल बहुत अधिक करते हैं तो आपके लिए ये सिम एक बेहतरीन माध्यम बन सकता है।
तो देर किस बात की है जल्दी कीजिए और chatsim को ऑर्डर कीजिए। फिर मजा उठाइए अपने दोस्तों के साथ फ्री चैटिंग करने का।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।