Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेडफोन या इयरफोन खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Nov 2017 12:34 PM (IST)

    क्या आपको पता है दुनिया भर में की गई अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार इयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल बहरेपन का कारण भी बन सकता है

    हेडफोन या इयरफोन खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल

    नई दिल्ली (साक्षी पंड्या)। वर्तमान समय में लोगों के लिए जितना जरूरी स्मार्टफोन है उतना ही जरुरी उसी के साथ आने वाली एक्सेसरीज भी होती है। इन्हीं खास एक्सेसरीज में से एक इयरफोन/हेडफोन भी हैं। अधिकतर स्मार्टफोन्स के साथ ही कंपनी के इयरफोन्स भी आते हैं। लेकिन क्या आपको पता है दुनियाभर में सामने आईं अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार इयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल बहरेपन का कारण भी बन सकता है। हालांकि इससे बचने का एक तरीका यह है कि जब भी आप नया इयरफोन खरीदने जाए तो कुछ बातों को ध्यान में रखें। इस रिपोर्ट में हम ऐसी ही कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेक कर लें इयरफोन का डेसिबल:

    स्टोनब्रुक फाउंडेशन के मुताबिक 85 डेसिबल (dB) या उससे नीचे की आवाज ही कानों के लिए सुरक्षित रहती है। इससे ज्यादा के इयरफोन लेने और उनपर लगातार तेज आवाज में सुनना खतरनाक हो सकता है। इसलिए इयरफोन लेने से पहले जरूर चेक कर लें की उसकी फ्रीक्वेंसी कितनी है।

    नॉयस कैंसिलेशन:

    कोई इयरफोन या हेडफोन खरीदने से पहले उसका नॉयस कैंसलेशन जरूर चेक कर लें। नॉयस कैंसलेशन इयरफोन या हेडफोन इस्तेमाल के दौरान बाहर होने वाले शोर को आपके कानों तक पहुंचने से रोकता है। इसको आप इस तरह चेक कर सकते हैं कि बिना म्यूजिक के हैडफ़ोन या ईयरफोन लगाने के बाद भी अगर आपको बाहर की आवाज नहीं आ रही तो आपके इयरफोन बेहतर हैं।

    हेडफोन ड्राइवर का भी रखें ख्याल:

    हेडफोन को खरीदते समय उसके ड्राइवर का भी ख्याल रखें। अब आप सोच रहे होंगे की ड्राइवर का क्या काम होता है? ड्राइवर ही हेडफोन को मिलने वाले सिग्नल को साउंड में कंवर्ट करता है। बाजार में ड्राइवर के साथ आने वाले कई हेडफोन उपलब्ध है। इसमें डायनामिक ड्राइवर, प्लेनर मैजेंटिक ड्राइवर आदि शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग ड्राइवर पर काम करते हैं।

    इयरफोन से ज्यादा हेडफोन को दें वरीयता:

    टेक एक्सपर्ट विभा सचदेव के अनुसार- “अगर आप म्यूजिक सुनने के लिए डिवाइस ले रहे हैं तो हेडफोन हमेशा इयरफोन से बेहतर साबित होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि तेज आवाज आपके कान के पर्दों को इयरफोन के मुकाबले कम नुकसान पहुंचाती है।”

    यह भी पढ़ें:

    स्मार्टफोन में टाइम सेट कर ऐसे हाइड कर सकते हैं अपना निजी डाटा

    अपने पीसी में विंडोज 10 को फ्री में इस तरह करें अपग्रेड

    घूमने के हैं शौकीन तो ट्रैवल एप्स करेंगी आपकी मदद, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान