Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह क्या! अब पानी से भी चार्ज किया जा सकेगा फोन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2016 02:00 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि आप पानी के जरिए भी अपना स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं। जी हां, ये सच है। दरअसल, थॉमस किम नाम के एक यूट्यूबर हैं

    क्या आप जानते हैं कि आप पानी के जरिए भी अपना स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं। जी हां, ये सच है। दरअसल, थॉमस किम नाम के एक यूट्यूबर हैं जो अपने नए इनोवेशन्स को यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। इनके इनोवेशन काफी बेहतरीन और हैरतंगेज होते हैं। थॉमस किम की तुलना डिस्कवरी के शो मैन वर्सेड वाइल्ड वाले बेयर ग्रिल्स से भी की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिंक https://youtu.be/GT8X31XHy9Q के जरिए आप देख सकते हैं कि थॉमस कैसे पानी से अपना आईफोन चार्ज कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन्होंने यह कारनामा कैसे किया है। आपको बता दें कि ये वैसा ही तरीका है जिसे हाइड्रोइलेक्ट्रिक डैम में इस्तेमाल किया जाता है। बस उसी तकनीक का ये छोटा वर्जन कहा जा सकता है।

    कैसे होती है ये तकनीक यूज?

    पानी के झरने में वाटर व्हील को लगाया जाता है। इस व्हील को घुमाकर एक जनेरेटर में पावर स्टोर की जाती है और इसी पावर से आईफोन को चार्ज किया जा सकता है। यही नहीं, इस पावर के जरिए एलईडी भी जलाई जा सकती है।

    किन-किन चीजों का किया गया है यूज?

    इसमें प्लास्टिक बॉटल, डिस्पोजेबल प्लैटर, थ्री फेज स्टेपिंग मोटर और रेक्टिफायर सर्किट का यूज किया गया है। वैसे तो इस तरीके को इलेक्ट्रिक इंजीनियर बेहतर तरीके से समझ सकते हैं लेकिन इंजीनियर्स से अलग भी कुछ लोग तो इस वीडियो को समझ ही पाएंगे।

    यह भी पढ़े,

    शाओमी एमआई5 और रेडमी 3एक्स की कीमतों में हुई भारी कटौती

    5 इंच डिस्पले वाले इस दमदार स्मार्टफोन को महज 3499 रुपये में खरीदें, 6000 रुपये तक का मिल रहा है स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट

    8 जीबी रैम के साथ जल्द लांच हो सकता है ये दमदार स्मार्टफोन