वेबसाइट्स के जरिए मोबाइल पर मुफ्त में भेजें SMS, जानें कैसे
कुछ खास मौके पर एसएमएस का आदान प्रदान आवश्यक होता है और टेलीकॉम कंपनियां इसका फायदा उठाते हुए टैरिफ उस दिन के लिए बंद कर देती हैं ऐसे में बैलेंस का खत्म होना स्वभाविक सी बात है पर इंटरनेट के जरिए आप फ्री एसएमएस भेज सकते हैं... जानें कैसे
मोबाइल पर एसएमएस की दर कम होने के बाद भी मैसेज भेजना महंगा तो है ही। दरअसल साल में कई ऐसे मौके आते हैं, जब मोबाइल कंपनियां एसएमएस वाउचर के टैरिफ भी बंद कर देती हैं जैसे खास त्योहार हो या नया साल का मौका हो। ऐसे में अपने दोस्तों, सहकर्मियों और रिश्तेदारों को एसएमएस भेजना भी जरूरी है। पर ये जेब को खाली कर जाता है। यदि आप इससे बचना चाहते हैं तो वेबसाइट्स यानि इंटरनेट के जरिए मैसेज भेज सकते हैं। ऐसी कई वेबसाइट हैं, जिसमें अकाउंट बना आप फ्री मैसेजेस भेज सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कई एप्स भी मौजूद हैं, जिसके माध्यम से आप अपनी मोबाइल में लॉग इन करके मोबाइल से ही मोबाइल डाटा के जरिये किसी को sms भेज सकते हैं।
एंड्रायड यूजर्स के लिए फेसबुक का गिफ्ट, मैसेंजर में जल्द होगी मल्टीपल अकाउंट और एसएमएस सेवा उपलब्ध
बनाना पड़ता है अकाउंट
इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जो यूजर्स को फ्री में मोबाइल पर मैसेज भेजने की सुविधा देती हैं। कुछ वेबसाइट फ्री में ग्रुप मैसेज भेजने की सुविधा दे रही हैं। इन वेबसाइट पर मुफ्त में अकाउंट बनाएं और फिर सुविधा का लाभ उठाएं। यह सर्विस नेशनल बेसिस पर होती है यानी कि देश के किसी भी कोने में रह रहे अपने सगे-संबंधियों को इंटरनेट के जरिए फ्री में मैसेज भेजा जा सकता है।
स्पैम मैसेज से हैं परेशान, ये है ब्लॉक करने का तरीका
यह है प्रोसेस
एसएमएस भेजने वाली वेबसाइट्स में लॉगइन बनाने की प्रक्रिया लगभग एकसमान ही होती है। आइए जानते हैं उस तरीके को:
1. एसएमएस भेजने की सुविधा देने वाली वेबसाइट पर जाएं।
2. रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें
3. बॉक्स में अपना नाम लिखें
4. मोबाइल नंबर और इमेल आइडी डालें
5. जन्मतिथि व सिटी सेलेक्ट करें
6. स्क्रीन पर दिखाया गया कोड लिखकर चेकबॉक्स सेलेक्ट कर दें
7. आखिर में रजिस्टर पर क्लिक करके सुविधा का फायदा उठा सकते हैं
यह प्रक्रिया किसी एक विशेष वेबसाइट के लिए नहीं है। बल्कि अधिकांश वेबसाइट्स इन्हीं प्रमुख जानकारियों के आधार पर लॉगइन बनाती हैं। कुछ वेबसाइट्स तो वन टाइम पासवर्ड के जरिए मोबाइल नंबर भी कंफर्म करती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।