Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग से लेकर एप्पल तक ये 5 स्मार्टफोन्स 2017 में अब तक बिके सबसे ज्यादा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jun 2017 04:56 PM (IST)

    साल 2017 के जनवरी से मार्च में ये 5 स्मार्टफोन्स सबसे ज्यादा बेचे गए हैं। यह रिपोर्ट रिसर्च फर्म स्ट्रेजी एनालिस्ट स्मार्टफोन मॉडल ट्रेकर (SMT) ने जारी की है

    सैमसंग से लेकर एप्पल तक ये 5 स्मार्टफोन्स 2017 में अब तक बिके सबसे ज्यादा

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में कई तरह के हैंडसेट्स पेश किए गए हैं। बजट स्मार्टफोन्स से लेकर हाई-एंड स्मार्टफोन्स तक मार्किट में हर तरह के फोन उपलब्ध हैं। ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 2017 के पहले क्वार्टर यानि जनवरी से मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स रहे। स्मार्टफोन्स की बिक्री वाले देशों में भारत भी शामिल है। यह रिपोर्ट रिसर्च फर्म स्ट्रेजी एनालिस्ट स्मार्टफोन मॉडल ट्रेकर (SMT) ने दी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस लिस्ट पर:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Apple iPhone 7:
    कीमत- 46,990 रुपये

    2017 के पहले क्वार्टर यानि जनवरी से मार्च में इस फोन की 2 करोड़ यूनिट्स बेची गईं। मार्किट शेयर की बात करें तो इस फोन ने 6 फीसद हिस्सा कैप्चर किया है। इसमें 4.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वाड-कोर एप्पल ए10 फ्यूजन प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1960 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    2. Apple iPhone 7 Plus:
    कीमत- 58,600 रुपये

    इस फोन की 5 फीसद मार्किट शेयर के साथ 1 करोड़ 70 लाख यूनिट बेची गईं हैं। इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वाड-कोर एप्पल ए10 फ्यूजन प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    3. Oppo R9s:
    कीमत- 27,700 रुपये

    यह फोन अक्टूबर 2016 में चीन में लॉन्च किया गया था। इस फोन की 80 लाख से ज्यादा यूनिट बेची गईं हैं। अगर मार्किट शेयर की बात करें तो इस फोन के पास 2.5 फीसद हिस्सेदारी है। इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3010 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है।

    4. Samsung Galaxy J3 (2016):
    कीमत- 8,990 रुपये

    इस फोन की 61 लाख यूनिट्स सेल की गईं हैं। इसमें 5.00 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।

    5. Samsung Galaxy J5 (2016):
    कीमत- 13,990 रुपये

    सैमसंग के इस फोन की 50 लाख यूनिट्स बेची गई हैं। इसमें 5.20 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है।

    यह भी पढ़ें:

    बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी में ग्लोबली भारत पहले स्थान पर: रिपोर्ट

    आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया नंबर तो होगा बंद, माना जाएगा गैर कानूनी

    Vodafone RED Shield प्रोग्राम, स्मार्टफोन पर मिलेगा 50000 रुपये का इंश्योरेंस कवर