Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी में ग्लोबली भारत पहले स्थान पर: रिपोर्ट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 04:38 PM (IST)

    दुनियाभर में तकनीक को तेजी से अपनाया जा रहा है। यह बात HSBC की ट्रस्ट इन टेकनोलॉजी रिपोर्ट में सामने आई है

    बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी में ग्लोबली भारत पहले स्थान पर: रिपोर्ट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी में लगातार विकास के साथ, भारत ने वैश्विक तौर पर बायोमेट्रिक तकनीक को अपनाने में पहला स्थान हासिल किया है। यह बात एक रिपोर्ट में सामने आई है। HSBC की ट्रस्ट इन टेकनोलॉजी रिपोर्ट के मुताबिक, “औसत तौर पर, दूसरे देशों के मुकाबले भारत में आइरिस फीचर को 3 गुना ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। नई तकनीक को अपनाने के मामले में एशिया और मिडिल ईस्ट के यूजर्स पश्चिमी यूजर्स के मुकाबले काफी आगे हैं। यह रिपोर्ट 11 देशों के 12,019 यूजर्स पर सर्वे कर बनाई गई है। इसमें कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हॉन्ग-कॉन्ग, भारत, मेक्सिको, सिंगापुर, यूनाइटेड अरब, यूके और अमेरिका शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार भी तकनीक को कर रही सपोर्ट:

    तकनीक को अपनाने में न केवल उपभोक्ता आगे रहे हैं बल्कि इसे सरकार ने भी बढ़-चढ़कर सपोर्ट सकती है। भारतीय सरकार ने सबसे पहले आधार प्रोजेक्ट बायोमेट्रिक प्रोग्राम लॉन्च किया, जो की दुनिया का सबसे बड़ा बायोमेट्रिक डाटा सेट है। पूर्व में फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी का जिस तरह तेजी से अपनाया गया है उससे यह पता चलता है कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में तकनीक को लेकर अलग-अलग नजरिया है। सर्वे के मुताबिक, अगर फिंगरप्रिंट तकनीक को अपनाने की बात की जाए तो चीन के यूजर्स (40 फीसद) इस मामले में सबसे आगे हैं। इसके बाद दूसरा नंबर भारत (31 फीसद) का है। और तीसरा नंबर यूएई (25 फीसद) का है।

    HSBC के रिटेल बैंकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट के भारतीय हेड रामाकृष्णन एस ने पीटीआई से कहा, “पूर्व के देशों में रहने वाले उपभोक्ताओं में उभरती हुई तकनीक की बेहतर समझ और अधिक विश्वास देखा जा सकता है। वहीं, जिस तेजी से तकनीक में बदलाव हो रहा है और भारत, चीन और यूएई यूजर्स उसे अपना रहे हैं, ऐसे में यह देश दूसरे पश्चिमी बाजारों से काफी आगे निकल रहे हैं।“

    यह भी पढ़ें:

    एंड्रायड फाउंडर एंडी रुबिन का Essential स्मार्टफोन आज हो सकता है पेश, जानें इसकी डिटेल्स

    Vodafone RED Shield प्रोग्राम, स्मार्टफोन पर मिलेगा 50000 रुपये का इंश्योरेंस कवर

    सैमसंग का नया फ्लिप स्मार्टफोन ऑनलाइन किया गया स्पॉट, फीचर्स हुए लीक