Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं जुलाई 2017 के टॉप 5 स्मार्टफोन्स, जानें कौन सा फोन रहा नंबर वन

    जुलाई 2017 के ये 5 बेस्ट स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए गए हैं

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 14 Aug 2017 01:58 PM (IST)
    ये हैं जुलाई 2017 के टॉप 5 स्मार्टफोन्स, जानें कौन सा फोन रहा नंबर वन

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हैंडसेट्स के आयात में पिछले कुछ समय में काफी कमी देखी गई है। इसका एक बड़ा कारण जीएसटी भी है। साल 2017 की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन आयात 27 मिलियन यूनिट्स से साथ 4 फीसद गिरा है। इस गिरावट से घरेलू कंपनियां पहले से ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में हम आपको 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो जुलाई में सबसे ज्यादा पसंद किए गए। इस लिस्ट में बजट से लेकर हाई-एंड स्मार्टफोन्स तक शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्मार्टफोन्स को किया गया सबसे ज्यादा पसंद:

    1- टॉप 5 की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आईफोन 7 प्लस का आता है। कुछ समय पहले इस फोन का रेड कलर वेरिएंट पेश किया गया था। इसमें 5.5 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ए10 फ्यूजन सीपीयू और 3 जीबी रैम से लैस है। साथ ही 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी भी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    2- सैमसंग गैलेक्सी एस8 को भी यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस फोन के साथ कंपनी ने जबरदस्त कमबैक किया है। इससे पहले गैलेक्सी नोट 7 की खराब परफॉरमेंस से कंपनी की साख को काफी नुकसान हुआ था। इसमें 5.8 इंच का क्वाडएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल के ड्यूल पिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 और 4 जीबी रैम से लैस है। गैलेक्सी एस8 में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

     

    3- इस लिस्ट में एलजी जी6 तीसरे नंबर पर है। लॉन्चिंग से लेकर अब तक इस फोन की कीमत में काफी गिरावट आई है। इसे 51,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत 37,000 रुपये है। इसमें 5.7 इंच का फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।

    4- हॉनर 8 प्रो कई हाई-एंड स्मार्टफोन्स को टक्कर देता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ड्यूल रियर कैमरा है। इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    5- शाओमी रेडमी नोट 4 बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है। इसे यूजर्स द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। कम कीमत में बेहतर फीचर्स के साथ यह फोन काफी शानदार है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 2/3/4 जीबी रैम से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    फ्लिपकार्ट और अमेजन की फेस्टिव सेल शुरु, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 28000 रुपये तक का ऑफर

    Hourly Plan: वोडाफोन, आईडिया, एयरसेल में कौन सबसे बेहतर

    मोबाइल में होती हैं 100 से ज्यादा जहरीली गैसें, ऐसे बच सकते हैं आप