Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिक्चर और साउंड क्वालिटी के मामले में अव्वल इन टॉप 5 4K टीवी लिस्ट पर डालें एक नजर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jul 2017 12:26 PM (IST)

    हम आपके लिए कुछ 4K टेलीविजन की लिस्ट लाएं हैं जिससे आप ये समझ पाएंगे कि आपके लिए बेस्ट बाय ऑप्शन क्या है

    पिक्चर और साउंड क्वालिटी के मामले में अव्वल इन टॉप 5 4K टीवी लिस्ट पर डालें एक नजर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। पिछले कुछ वर्षों में टेक्नोलॉजी में कई बदलाव आए हैं जिसके चलते टेलीविजन इंडस्ट्री ने भी काफी बढ़ोतरी की है। नॉर्मल टेलीविजन के बाद आजकल 4K टेलीविजन का ट्रेंड चल रहा है। दमदार रेजोल्यूशन (3840 × 2160) के साथ इन टेलीविजन में बेहतर क्लैरिटी और बढिया कलर्स दिए गए हैं जो यूजर्स के टीवी देखने के अनुभव को दोगुना कर देते हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर इन सभी टेलीविजन में से सबसे अच्छा ऑप्शन क्या है जिसे आप खरीद सकते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ 4K टेलीविजन की लिस्ट लाएं हैं जिससे आप ये समझ पाएंगे कि आपके लिए बेस्ट बाय ऑप्शन क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Q9F:
    कीमत: करीब 6,83,465 रुपये

    Samsung Q9F एक फ्लैगशिप डिवाइस की खासियतों पर खरा उतरता है। इसकी ब्राइटनेस 1500 nits तक बढ़ाई जा सकती है। यह यूएचडी प्रीमियम सर्टिफिकेशन के लेवल से 50 फीसद ज्यादा होती है। इसकी इमेज क्वालिटी काफी बेहतर है। साथ ही इसमें उम्दा साउंड क्वालिटी दी गई है जिससे यूजर्स को एक अलग ही अनुभव प्राप्त होगा। हालांकि, इस टीवी में कभी-कभी बैकलाइट क्लाउडिंग की समस्या आती है।

    Image result for Samsung Q9F

    LG OLED E7:
    कीमत
    करीब 3,56,197 रुपये

    इस टीवी का पिक्चर ऑन ग्लास लुक काफी शानदार है। इस टीवी में बेहतर पिक्चर क्वालिटी सपोर्ट दिया गया है जो OLED टेलीविजिन से उम्मीद की जाती है। इसके ब्लैक लेवल काफी प्रभावशाली हैं। यह लेवल किसी भी एलसीडी टीवी से कई गुना ज्यादा हैं। कंपनी इस साल अधिकतम ब्राइटनेस लेवल को बूस्ट करने पर काम कर रही है जिससे इमेज और भी बेहतर दिखाई जा सके।

    Panasonic EX750:
    कीमत
    करीब 3,10,000 रुपये

    लुक के मामले में यह टीवी शानदार है। यह डॉल्बी एटमॉस से लैस है। यह OLED तकनीक पर काम नहीं करता है लेकिन फिर भी इसकी स्क्रीन काफी बेहतर है। इसके व्हाइट और दूसरे कलर्स काफी ब्राइट और क्लियर हैं। वहीं, अन्य एलसीडी के मुकाबले इसमें ब्लैक कलर काफी बेहतर दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

    Sony XE93:
    कीमत: करीब 3,00,000 रुपये

    यह एक प्रीमियम रेंज का टीवी है। यह स्लिम बैकलाइट ड्राइव से लैस है। इसमें ब्राइट इमेज सपोर्ट दिया गया है। हालांकि, इसके सिस्टम में इमेज के ब्राइट एरिया की ब्राइटनेस बरकरार रखने के लिए कई समस्याएं देखी जाती हैं। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि इमेज के डार्क एरिया में भी ज्यादा लाइट आने लगती है। इस टीवी के साउंड डिपार्टमेंट में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। यह टीवी बेहतर साउंड को सपोर्ट करता है। साथ ही लुक के मामले में भी यह काफी शानदार है।

    Sony X9300E:
    कीमत: 264,900 रुपये शुरुआती कीमत

    सोनी एक्स 9300 ई सीरीज हर तरह से सोनी के 2016 के स्लिम बैकलाइट ड्राइव मॉडल में सुधार लाते हैं। इस टीवी में इमेज की बढ़िया क्वालिटी देखी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें:

    Youtube के इन मजेदार फैक्ट्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप

    GST के बाद इन 5 स्मार्टफोन्स पर हुआ प्राइस कट, जानें नई कीमत

    20MP फ्रंट कैमरा वाला यह स्मार्टफोन सिर्फ 2,990 रुपये में होगा आपका, बस करना होगा यह काम