Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Youtube के इन मजेदार फैक्ट्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप

    यूट्यूब के इन मजेदार फैक्ट्स के बारे में आपने पहले कभी सुना होगा और शायद न ही पढ़ा होगा

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 06 Jul 2017 10:00 AM (IST)
    Youtube के इन मजेदार फैक्ट्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप

    नई दिल्ली (जेएनएन)। यूट्यूब का इस्तेमाल आज हर कोई करता है। नई मूवी का ट्रेलर देखना हो या नया गाना सुनना हो, यूट्यब एक ऐसा साधन है जहां यूजर्स को हर तरह के वीडियो और पुराने से पुराने गाने और मूवी देखने को मिल जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब सिर्फ वीडियो देखने का ही साधन नहीं है। बल्कि इससे कई मजेदार काम किए जा सकते हैं। यूट्यूब से जुड़ी कई ऐसी दिलचस्प बातें हैं जिन्हें न आपने पहले कभी सुना होगा और शायद न ही पढ़ा होगा। आज हम आपको कुछ ऐसे शब्द बताने जा रहे हैं जिन्हें लिखने से यूट्यूब में कई मजेदार फैक्ट नजर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Use the force Luke:

    इस वाक्य को लिखने से यूट्यूब पर दिए गए सभी वीडियोज और अक्षर अपने आप हिलने लगेंगे। नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट से आप कुछ हद तक समझ पाएंगे की इसे लिखने से यूट्यूब कैसा दिखेगा।

    Doge meme:

    क्या आपने यूट्यूब को कभी रंग बिरंगा देखा है। अगर नहीं, तो ये शब्द आपकी मदद करेगा। इसे यूट्यूब में सर्च करने पर यूट्यूब रंग बिरंगा हो जाता है। इसका स्क्रीनशॉट नीचे दिया गया है।

    ऑफ करें ऑटो प्ले:

    अगर आप यूट्यूब पर चलने वाली ऑटो प्ले वीडियोज से परेशान हैं तो पेज के दायीं तरफ दिए गए ऑटो प्ले ऑप्शन को स्लाइड कर ऑफ कर दें। इससे वीडियो ऑटो प्ले नहीं होगी।

    Age restricted वीडियोज को कैसे देखें:

    अगर आप Age restricted वीडियोज देखना चाहते हैं तो हमारे पास इसके लिए भी एक ट्रिक है। वीडियो यूआरएल में watch? को हटा दीजिए। इसके बाद v= को v/ से रिप्लेस कर दीजिए। ऐसा करने से वीडियो चलने लगेगा।

    कीबोर्ड शॉटकर्ट्स से चलाएं यूट्यूब:

    अगर आप कीबोर्ड से यूट्यूब वीडियो चलाना चाहते हैं तो यह संभव है।
    k= प्ले/पॉज
    j= वीडियो को 10 सेकेंड रिवाइंड करने के लिए
    l= वीडियो को 10 सेकेंड फास्ट फॉरवर्ड करने के लिए
    m= वीडियो को म्यूट करने के लिए

    यह भी पढ़ें:

    GST के बाद इन 5 स्मार्टफोन्स पर हुआ प्राइस कट, जानें नई कीमत

    20MP फ्रंट कैमरा वाला यह स्मार्टफोन सिर्फ 2,990 रुपये में होगा आपका, बस करना होगा यह काम

    जीएसटी के बाद भी पुराने रेट पर बिक रहे हैं मोबाइल फोन!