Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    1500 रुपये का ये प्रोडेक्ट अब मिल रहा है 199 रूपये में, जानें क्या है ऑफर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2016 12:00 PM (IST)

    आजकल ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स ग्राहकों पर मेहरबान नजर आ रही है। जी हां, ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल स्नैपडील पर सेल के तहत भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा है

    आजकल ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स ग्राहकों पर मेहरबान नजर आ रही है। जी हां, ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल स्नैपडील पर सेल के तहत भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडेक्ट पर 85 प्रतिशत से भी ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। जरा आप भी नजर डालिए इन ऑफर्स पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- Samsung micro SD HC card

    सैमसंग के माइक्रोएसडी एचसी कार्ड पर आपको पूरे 45 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके चलते इसकी कीमत 551 रुपये से घटकर 350 रुपये हो गई है।

    पढ़े, स्टूडेंट्स के लिए छप्परफाड़ ऑफर, 1 साल की वैलिडिटी के साथ इंटरनेट, फुल टॉकटाइम और बहुत कुछ

    2- Skullcandy Rail S2LEZ-J567

    स्कलकैंडी का ये हैडफोन आप महज 449 रुपये में खरीद सकते हैं। जी हां, इस प्रोडेक्ट पर आपको 39 फीसदी तक का ऑफ मिल रहा है।

    3- Zephyr Portable Usb Bluetooth Audio Music Receiver Dongle Adapter Car Mobile Speaker

    सबसे ज्यादा डिस्काउंट जेफायर पोर्टेबल यूएसबी ब्लूटूथ ऑडियो म्यूजिक रिसीवर डोंगल एडाप्टर कार मोबाइल स्पीकर पर मिल रहा है। ये प्रोडेक्ट पूरे 87 प्रतिशत के ऑफ पर दिया जा रहा है जिसके चलते इसकी कीमत 1499 रुपये से घटकर 199 रुपये हो गई है।

    4- sony mdr zx110a headphone

    सोनी के हैडफोन पर आपको मिल रहा है पूरे 61 प्रतिशत का ऑफ। अब आप इन्हें 548 रुपये में खरीद सकते हैं।

    पढ़े, खुशखबरी! यह कंपनी दे रही है महज 7 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट

    5- Your choice selfie stick with Aux

    महज 85 रुपये में सेल्फी स्टिक भी खरीद सकते हैं। इस प्रोडेक्ट पर आपको मिल रहा है 92 प्रतिशत का ऑफ।

    6- Jabra BT2046 Wireless Bluetooth Headset

    39 प्रतिशत के ऑफ के साथ ये ब्लूटूथ हेडसेट आपको महज 749 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले इसकी कीमत 1199 रुपये थी।