Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों होता है Emojis का रंग पीला, जानें इसके पीछे की मजेदार कहानी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 10 Sep 2017 09:31 AM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको इमोजीज के रंग से संबंधित एक स्टडी के बारे में बताने जा रहे हैं

    क्यों होता है Emojis का रंग पीला, जानें इसके पीछे की मजेदार कहानी

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन या सोशल नेटवर्किंग साइट में चैटिंग करना सभी को पसंद होता है। फेसबुक, व्हाट्सएप, हाइक, मैसेंजर आदि पर चैटिंग के दौरान यूजर्स शब्दों से ज्यादा इमोजीज का इस्तेमाल करने लगे हैं। वर्तमान में सोशल मैसेजिंग साइट्स पर इमोजी और स्माइलीज काफी लोकप्रिय हैं। पुराने इमोजीज को समय के साथ काफी बेहतर किया गया है। व्हाट्सएप पर अभी करीब 800 से ज्यादा इमोजी उपलब्ध हैं। जबकि फेसबुक ने अपनी अलग रेंज बरकरार रखी है। लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि इमोजीज का कलर पीला (yellow) क्यों होता है? अगर आपने अभी तक इस बात पर गौर नहीं किया है तो हम आपको इसके पीछे का गणित समझाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमोजी और स्माइलीज को लेकर स्विफ्ट मीडिया ने एक स्टडी की है। यह एक मोबाइल एनगेजमेंट प्लेटफॉर्म है। लाइट हाउस अरेबिया (light house Arabia) के डायरेक्टर और दुबई में मनोवैज्ञानिक डॉक्टर सलीहा अफ्रीदी (Salihah Afridi) ने बताया कि जब आप अपनी भावनाओं को चेहरे से नहीं दिखा पाते हैं तब इमोजीज फास्ट, आसान और सही तरीके से काम करता है। इसके जरिए लोग अपनी भावनाओं को बिना शब्दों के व्यक्त कर सकते हैं।

    क्यों होता है इमोजी का रंग पीला:

    इसका कोई निश्चित उत्तर नहीं है। इसके पीछे कई कारण बताए जाते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इमोजी का रंग व्यक्ति के स्कीन टोन (skin tone) से मिलता-जुलता बनाया गया है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि हंसता और खिलता हुआ चेहरा पीला लगता है, इसलिए इमोजीज का रंग पीला होता है। सिर्फ ये ही नहीं बल्कि स्टीकर्स और गुब्बारे वाले आइकन्स का रंग भी पीला ही होता है। यह रंग खुशी का प्रतीक होता है। वहीं, ऐसा भी तर्क दिया गया था कि हंसता हुआ चेहरा पीले बैकग्राउंड पर ज्यादा बेहतर दिखता है।

    यह भी पढ़ें:

    यूट्यूब पर पिछले 2 वर्षों में दोगुनी हुई स्थानीय भाषा में वीडियो देखने वालों की संख्या

    अब फेसबुक में भी बना सकेंगे GIF, एप में शामिल हुए नए कैमरा फीचर्स

    नहीं जानते होंगे फेसबुक के इन 4 खास फीचर्स के बारे में, जानें