Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब फेसबुक में भी बना सकेंगे GIF, एप में शामिल हुए नए कैमरा फीचर्स

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Wed, 16 Aug 2017 10:32 AM (IST)

    फेसबुक ने नए कैमरे फीचर को जारी किया है जिसमें यूजर GIF, कलर टेक्स्ट और नए फ्रेम फिल्टर का लाभ उठा सकते हैं

    अब फेसबुक में भी बना सकेंगे GIF, एप में शामिल हुए नए कैमरा फीचर्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल मीडिया साइट फेसबुक अपने यूजर के लिए हर रोज नए-नए अपडेट जारी कर रहा है। फेसबुक ने अपने यूजर को लुभाने के लिए एक और फीचर को शामिल किया है। फेसबुक ने कुछ कैमरा फीचर्स को शुरू किया है। इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर GIF बना सकते हैं। इस फीचर का लाभ उठाने के लिए यूजर को इन-एप-कैमरा की मदद लेनी होगी। इसके पहले यह एप इंस्टाग्राम और स्नैपचैट में देखने का मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GIF का कर सकते हैं इस्तेमाल:

    बता दें कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको फेसबुक के कैमरे पर टैप करना होगा। इसके बाद कैमरे के ऊपर बायीं ओर आपको GIF का विकल्प नजर आएगा। आपको इसके लिए दायीं ओर स्वाइप करना होगा जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। भले ही इसमें वीडियों और फोटोज को शामिल नहीं किया गया है, लेकिन आप चाहे तो इसे पोट्रेट में भी बदल कर भेज सकते हैं।

    2 सेकेंड का कर सकेंगे GIF रिकॉर्ड:

    इस फीचर के जरिए आप 2 सेकेंड का GIF रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस GIF को अपने न्यूज फीड में पोस्ट कर सकते हैं और अपने दोस्तों को भी भेज सकते हैं। GIF बनाने के अलावा, अब आप फेसबुक कैमरा स्क्रीन से लाइव स्ट्रीम शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही, फेसबुक अपने कैमरे के लिए कलर टेक्स्ट पोस्ट भी ला रहा है। इसे आप अपने दोस्तों के बीच साझा भी कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि ये फीचर्स इंस्टाग्राम से काफी हद तक मिलता जुलता है। इंस्टाग्राम में भी GIF बना सकते हैं और लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।

    इस फीचर के अलावा, फेसबुक ने कई फ्रेम्स और फिल्टर को भी शामिल किए हैं, जिसमें आपको प्रिस्मा के स्टाइल इफेक्ट्स की झलक मिलेगी। साथ ही आपको बता दें कि फेसबुक के कैमरे से बने GIF को आप सिर्फ फेसबुक पर ही शेयर कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    अगले हफ्ते कूलपैड और माइक्रोमैक्स के दो नए हैंडसेट देंगे बाजार में दस्तक, जानें क्या होगा खास

    बेंगलुरू के बाद दिल्ली एनसीआर में भी जल्द खुलेगा शाओमी मी होम स्टोर

    कई भाषाओं में फिल्म और वीडियो देख पाएंगे रेल यात्री, मिलेगी यह सुविधा