Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google पिक्सल और पिक्सल XL स्मार्टफोन 13000 रुपये के कैशबैक के साथ उपलब्ध

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Thu, 04 May 2017 10:34 AM (IST)

    गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल XL स्मार्टफोन अब देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 13,000 रुपये के कैशबैक के साथ उपलब्ध हैं

    Google पिक्सल और पिक्सल XL स्मार्टफोन 13000 रुपये के कैशबैक के साथ उपलब्ध

    नई दिल्ली(जेएनएन)। पिछले साल लॉन्च हुए गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल XL के बाजार में पेश होते ही यूजर्स में उसकी डिमांड देखी गई है। स्मार्टफोन की कीमत को देख कई यूजर्स इस स्मार्टफोन को खरीद नहीं सकें। इस स्मार्टफोन को खरीदने का अब आपके पास एक और सुनहरा मौका है। आपको बता दें कि गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल XL स्मार्टफोन अब देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 13,000 रुपये के कैशबैक के साथ उपलब्ध हैं। कुछ चुनिंदा बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड द्वारा आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ऑफर?

    लेकिन इस ऑफर की खास बात ये है कि इन दोनों स्मार्टफोन को कैश में लेने से आपको डायरेक्ट 13,000 रुपये की छूट मिलती है। इसके अलावा ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। क्रेडिट कार्ड के जरिये इन फोन्स को खरीदने पर आपको कैशबैक ऑफर भी मिलेगा।

    इन स्मार्टफोन्स के कीमत की अगर बात करें तो, गूगल पिक्सल के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 57,000 रुपये, जबकि एक 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 66,000 रूपये है। यानि कि अब गूगल पिक्सल स्मार्टफोन को 44,000 रुपये तक में खरीदा जा सकता है। साथ ही यह भी मुमकिन है कि आपको रिटेलर से यह स्मार्टफोन और भी कम कीमत पर मिल जाये।

    कैसे उठा सकते है ऑफर का लाभ?

    खबर के मुताबिक, पिक्सल और पिक्सल XL स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आरबीएल, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक और यूबीआई के कार्ड होना जरुरी है। फोन को खरीदने के 90 दिनों के अंदर 13,000 रुपये का कैशबैक आपको मिल जाएगा। याद रहे कि एक कार्ड से एक ट्रांजेक्शन पर ही ऑफर मिलेगा।

    गूगल पिक्सल, एक्सएल में क्या है खास?

    गूगल पिक्सल और पिक्सल XL में एल्यूमीनियम यूनीबॉडी दी गई है और इनके पिछले हिस्से पर पॉलिश्ड ग्लास कॉम्बिनेशन मौजूद है। दोनों ही मॉडल एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएंगे। इनमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.15 गीगाहर्ट्ज बताई गई है। दोनों ही मॉडल में एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 12.3 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं। फ्रंट कैमरे के सेंसर 8 मेगापिक्सल के है। पिक्सल स्मार्टफोन 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प में आएंगे। एंड्रायड 7.1 नॉगट पर चलने वाले पिक्सल स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होंगे। वहीं, पिक्सल स्मार्टफोन 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम से लैस होंगे। ये दो साइज में आएंगे। पिक्सल 5 इंच और पिक्सल XL 5.5 इंच के साथ उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें:

    Oppo F3 स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, ड्यूल सेल्फी कैमरा और 4 जीबी रैम हो सकती है खासियत

    अब बीएसएनएल यूजर्स को मिलेगी दोगुनी इंटनरेट स्पीड

    OnePlus 5 का है इंतजार, 8 GB रैम और 23 MP कैमरा के साथ हो सकता है पेश