Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बीएसएनएल यूजर्स को मिलेगी दोगुनी इंटनरेट स्पीड

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 05:44 PM (IST)

    कंपनी पहले 2 Mbps की स्पीड उपलब्ध कराती थी, जिसे बढ़ाकर 4 Mbps कर दिया गया है

    अब बीएसएनएल यूजर्स को मिलेगी दोगुनी इंटनरेट स्पीड

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यनि BSNL ने अपने न्यूनतम ब्रॉडबैंड स्पीड को दोगुना कर दिया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी पहले 2 Mbps की स्पीड उपलब्ध कराती थी, जिसे बढ़ाकर 4 Mbps कर दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने 2015 में 512 Kbps स्पीड को बढ़ाकर 2 Mbps की थी। BSNL ने प्रेस विज्ञप्ति ने कहा कि फेयर यूज पॉलिसी यानि FUP तक यूजर को शुरुआती डाउनलोड स्पीड 4 Mbps दी जाएगी। यह बदलाव नए और पुराने दोनों यूजर्स के लिए किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक, यह बदलाव 1 मई 2017 से लागू कर दिया जाएगा। आपको बता दें, 4 Mbps स्पीड केवल उन्हीं ब्रॉडबैंड यूजर्स को दी जाएगी, जो 675 रुपये या उससे ऊपर का प्लान इस्तेमाल करते हैं। शुरुआती डाउनलोड स्पीड में बढ़ोतरी करने के बाद, कंपनी FUP हाई-स्पीड डाटा की लिमिट में 250 फीसद तक की वृद्धि करने जा रही है। आपको बतE दें कि संशोधित हाई-स्पीड 20 जीबी डाटा वाले प्लान में 70 जीबी डाटा दिया जाएगा।

    हालांकि, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इन प्लान्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी नए टैरिफ प्लान्स को जल्द ही अपडेट करेगी।

    यह भी पढ़ें:

    OnePlus 5 का है इंतजार, 8 GB रैम और 23 MP कैमरा के साथ हो सकता है पेश

    एप्पल का बढ़ा मुनाफा, लेकिन आईफोन की बिक्री में आयी भारी गिरावट

    Jio के कई यूजर्स को 509 रुपये के रीचार्ज पर मिल रहा 1 GB डाटा, जानें क्या है कारण