कीमती है iPhone का गूगल सर्च इंजन, गूगल ने चुकाई है कीमत
iPhone के ब्राउजर में गूगल सर्च इंजन यूं ही नहीं दिख जाता इसके लिए गूगल ने एपल को 1 बिलियन डॉलर की कीमत चुकायी है।
आपके iPhone के ब्राउजर में गूगल सर्च इंजन का दिखना मात्र संयोग नहीं है इसके लिए एपल के साथ इसने काफी कीमती डील की है। इसके लिए गूगल ने एपल को 1 बिलियन डॉलर की रकम चुकायी है।
14 जनवरी को अदालत में ओरैकल के द्वारा गूगल के खिलाफ दायर किए गए मुकदमे के बारे में सुनवाई हुई। यह मुकदमा कॉपीराइट मुद्दे पर था जिसका विषय यह था कि गूगल ने एंड्रायड फोंस के निर्माण के लिए ओरैकल के जावा टेक्नोलॉजी को उधार लिया था।
इस डॉक्यूमेंट में इस बात का उल्लेख है कि वर्ष 2014 में गूगल ने एपल को 1 बिलियन डॉलर की कीमत चुकायी थी ताकि iPhone पर इसका सर्च इंजन आ सके। तब दोनों कंपनिया रेवेन्यू के बंटवारे पर सहमत हो गये थे जो कि विज्ञापनों से आएगा, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि इस रकम का बंटवार कैसे होगा।
ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला कोर्ट में पहुंच गया। साथ ही गूगल ने कोर्ट से डील के ब्यौरे को छिपाने के लिए भी कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।