गूगल नेक्सस 5X की कीमत में 30 प्रतिशत की छूट
32,000 रुपये की कीमत पर लांच हुआ Nexus 5X के कीमत में भारी कटौती की गयी है। 30 प्रतिशत छूट के बाद यह 20,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
गूगल व LG ने कई हफ्ते पहले Nexus 5X को 32,000 रुपवये की कीमत पर लांच किया था जो अब डिस्काउंट के साथ आ रहा है। इसका 16GB वर्जन अमेजन पर 20,990 रुपये में मिल रहा है। यह डिस्काउंट करीब 30 प्रतिशत है।
32,000 रुपये की कीमत पर भी Nexus 5X अच्छा फोन था। अच्छे परफार्मेंस व बेहतर कैमरे के साथ आया फोन काफी अच्छा है। यदि आप 20,000 रुपये की कीमत पर कोई फोन चाहते हैं तो इसे खरीद लें।
Nexus 5X में क्वालकॉम का स्नैपड्रगन 808 प्रोसेसर लगा है। इस प्रोसेसर में 6 कोर लगे हैं और चार मेनस्ट्रीम टास्क जैसे कॉलिंग व मैसेजिंग के लिए है। इसमें 2GB RAM, 16GB इंटरनल स्टोरेज लगा है। 5.2 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में FullHD रेज्योलूशन है। Nexus 5X की मुख्य विशेषता इसके सॉफ्टवेयर में है।
इस फोन में बिना किसी यूजर इंटरफेस मोडिफिकेशन के गूगल का एंड्रायड मार्शमैलो का उपयोग किया जा रहा।
Nexus 5X की दूसरी विशेषता है इसका कैमरा। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है जो धीमी रोशनी के लिए भी अच्छा है।
Nexus 5X, बिना USB-C और USB 2.0 के ही आया है, इसकी जरूरत फोन को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। ऐसा केबल आपको अलग से खरीदना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।