अगले हफ्ते से भारत में उपलब्ध होगा गूगल नेक्सस 6
आखिरकार अगले हफ्ते में गूगल नेक्सस 6 भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। फ्लिपकार्ट ने नेक्सस 6 के लिए प्री-आर्डर शुरू कर दिया है जबकि गूगल प्ले स्टोर आने वाले कुछ दिनों में स्टॉक उपलब्ध करेगा।
नई दिल्ली। आखिरकार अगले हफ्ते में गूगल नेक्सस 6 भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। फ्लिपकार्ट ने नेक्सस 6 के लिए प्री-आर्डर शुरू कर दिया है जबकि गूगल प्ले स्टोर आने वाले कुछ दिनों में स्टॉक उपलब्ध करेगा। ट्विटर पर नेक्सस 6 के उपलब्धता के बारे में फ्लिपकार्ट ने कंफर्म किया है। ई-कामर्स साइट ने कहा अगले हफ्ते इस नये डिवाइस की शिपमेंट शुरू हो जाएगी।
पिछले महीने फ्लिपकार्ट ने नेक्सस 6 के साथ एक्सचेंज ऑफर दिया था जिससे इसके कस्टमर्स को पुराने स्मार्टफोन्स के बदले 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सके।
गूगल ने अक्टूबर में मोटोरोला निर्मित नेक्सस 6 पर से पर्दा हटाया था और साथ ही एंड्रायड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम भी रिलीज किया था व एचटीसी निर्मित नेक्सस 9 टैबलेट की भी घोषणा की ।
नेक्सस 6 में 2560 गुणा 1440 पिक्सल का क्यूएचडी रेजोल्यूशन के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन व 6 इंच का एमोल्ड डिस्प्ले है। क्वालकॉम स्नैपड्रगन 805 चिपसेट व 2.7 जीएचजेड क्वाड-कोर सीपीयू, के साथ इसमें एड्रीनो 420 जीपीयू और 3जीबी का रैम है।
नेक्सस 6 में 32जीबी और 64 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन है जो क्रमश: 43,999 और 48,999 रुपये में उपलब्ध है।
इसमें डुअल-एलइडी रिंग फ्लैश और फ्रंटल डुअल लाउडस्पीकर के अलावा 13 मेगापिक्सल का रियर व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11, ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, ए-जीपीएस, एनएफसी और माइक्रोयूएसबी पोर्ट है। इसके अलावा इसमें 3,220 एमएएच की बैटरी लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।