Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल मैप्स में नया अपडेट, जुड़ा ड्राइविंग मोड

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jan 2016 01:21 PM (IST)

    गूगल मैप्‍स पर नया अपडेट आने वाला है जो ट्रैफिक को ध्‍यान में रख आपको मंजिल तक पहुंचने का रास्‍ता बताएगा।

    गूगल मैप्स के लेटेस्ट वर्जन में नया फीचर जोड़ा गया है जो बिना बताए ही ड्राइवर को रास्ता बताएगा।

    ड्राइविंग मोड फीचर का मतलब है कि यूजर्स कसे गूगल मैप्स एप स्वत: ही मार्ग निर्देश देगी।

    कंपनी जल्द ही अपने नैविगेशन एप को नये ड्राइविंग मोड के साथ अपडेट करेगा जो आपके लोकेशन हिस्ट्री व अन्य फैक्ट्स को पता कर मंजिल के बारे में जान लेगा।

    ‘ड्राइविंग मोड’ नाम का यह अपडेट सबसे पहले एंड्रायड पुलिस द्वारा देखा गया।

    कैसे काम करता है यह: अपडेट गूगल मैप्स में नया टैब ‘Start Driving’ जोड़ेगा। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर स्वत: ही ड्राइविंग डायरेक्शन शुरू हो जाएगा। यह फीचर आपके लोकेशन हिस्ट्री व अन्य फैक्टर्स जैसे टाइम, आपके डिवाइस का इंफार्मेशन और ब्राउजिंग व सर्च हिस्ट्री का उपयोग कर आपके लोकेशन के लिए सुझाव देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदाहरण के लिए, यदि आपने गूगल मैप्स में घर और ऑफिस का पता सेट कर रखा है और ऑफिस से निकलते वक्त ड्राइविंग मोड में प्रवेश करते ही उस वक्त के ट्रैफिक कंडीशंस को देखते हुए यह आपको घर वापिस जाने के डायरेक्शंस देने लगेगा।

    फिलहाल गूगल मैप्स का यह अपडेट रिलीज नहीं हुआ है और जल्द ही एंड्रायड अपडेट आने वाला है। यदि आप इसे पहले चाहते हैं तो एंड्रायड पुलिस ने डाउनलोड उपलब्ध कराया है। इसके साथ निर्देशों के विवरण भी मौजूद हैं जिसमें यह दिया गया है कि नये फीचर को कैसे डाउनलोड करना है।

    अभी यह स्पष्ट नहीं है कि iOS यूजर्स को यह अपडेट कब मिलेगा हालांकि गूगल इस नये फीचर को पहले एंड्रायड प्लेटफार्म पर लाएगा तभी iOS को यह अपडेट मिलेगा।

    गूगल नेक्सस 5X की कीमत में कमी, सस्ता हुआ स्मार्टफोन