गूगल नेक्सस 5X की कीमत में कमी, सस्ता हुआ स्मार्टफोन
गूगल ने अपने डिवाइस Nexus 5X की कीमत में कटौती किया है और अब यह सस्ती कीमत पर उपलब्ध है।
यदि 379 डॉलर के साथ गूगल का Nexus 5X स्मार्टफोन आपको महंगा लग रहा तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, गूगल ने अपने इस डिवाइस की कीमत में कटौती कर दिया है और अब यह मात्र 349 डॉलर में उपलब्ध है।
5X पहले $379 (16GB) व $429 (32GB) के कीमत पर उपलब्ध था और अब इन कीमतों में 30 डॉलर की कमी की गयी है।
यह फोन अनलॉक व कंट्रैक्ट फ्री है, पहले भी कम कीमत पर उपलब्ध थी लेकिन अब इसमें स्थायी रूप से कीमत घटा दी गयी है। LG निर्मित Nexus 5X, बेहतर एंड्रायड फोंस में से एक है।
5.2 इंच के इस डिवाइस में हेक्सा–कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 808 प्रोसेसर, 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2,700mAh की बैटरी व 2GB रैम लगा है। अन्य विशेषताओं की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा है और यह एंड्रायड 6.0 सॉफ्टवेयर पर चलता है।
349 डॉलर की कीमत पर डिवाइस का 16GB स्टोरेज वाला वर्जन उपलब्ध है अधिक महंगे 32GB वैरिएंट की कीमत घटरक अब 399 डॉलर हो गयी है।
कीमत में कटौती के पीछे सही कारण का पता अभी नहीं चल पाया है लेकिन हो सकता है कि चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं जैसे Xiaomi व OnePlus की मौजूदगी से बाजार में दवाब बढ़ गया हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।