Google अब आपको ऑनलाइन न होने पर भी कर सकेगा ट्रैक
गूगल एट्रिब्यूशन के जरिये यूजर्स की हर ऑफलाइन खरीदारी पर भी नजर रखी जा सकेगी
नई दिल्ली (जेएनएन)। गूगल एक ऐसे सिस्टम के साथ आया है जो यूजर्स के सभी ऑनलाइन खरीदारी पर नजर रखेगा। गूगल इस सिस्टम के जरिये ऑनलाइन आने वाले विज्ञापन को भी ट्रैक करेगा। साथ ही यह भी ट्रैक करेगा कि उसके विज्ञापन पर क्लिक करने वाले ग्राहक ने किसी ऑफलाइन स्टोर से खरीदारी की है या नहीं। इससे गूगल ऑफलाइन स्टोर्स से यूजर्स द्वारा की गई खरीदारी की डिटेल्स भी रख पायेगा।
गूगल एट्रिब्यूशन के जरिये करेगा जांच:
इसे गूगल एट्रिब्यूशन कहा जाता है और यह गूगल इंटरनेट के यूजर्स के सभी डाटा को अपने पास रखता है और उस डाटा को गुप्त पार्टनर कंपनियों के साथ शेयर करता है, जिससे यह पता चल पाए कि यूजर क्रेडिट कार्ड के जरिये किन चीजों की खरीदारी कर रहें हैं। इसके जरिये गूगल यूजर के व्यवहार को ट्रैक करता है, जब वो ऑनलाइन नहीं होते।
क्रेडिट-डेबिट कार्ड से किये गए खर्च का रखेगा डिटेल:
जब गूगल द्वारा विज्ञापनदाताओं को डाटा शेयर किया जाता है तो इसकी जानकारी सिर्फ गूगल को ही होती है कि किन यूजर ने क्या खरीदा है। यूजर कौन से ऐड देख रहा है और यूजर किस पर अपने पैसे खर्च कर रहा है। इसके साथ ही लिए गूगल लॉग-इन हुए उन सभी यूजर के द्वारा क्लिक किये गए एड को, यूजर के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से की गई खरीददारी की तुलना करके देखता है कि वह समान है या नहीं। अगर कोई यूजर बिना कुछ खरीदे ही विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो विज्ञापनदाता समझ जाएगा कि इस ऐड का कोई लाभ नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।