Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैलेंटाइन डे की आहट, Nexus 5X व 6P की कीमत में कटौती

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jan 2016 03:05 PM (IST)

    वैलेंटाइन डे प्रमोशन के तौर पर गूगल ने अपने Nexus 5X व 6P की कीमत में कटौती की घोषणा की है।

    गूगल ने अपने फोन की कीमतों में कटौती की है। अभी कुछ दिनों पहले ही अपने Nexus 5X की कीमत 379 डॉलर से कम कर 349 डॉलर कर दिया था और अब यह मात्र 299 डॉलर की कीमत पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वैलेंटाइन डे प्रमोशन का एक हिस्सा है, इसके तहत Nexus 6P का गोल्ड मैट वर्जन 499 डॉलर से घटकर 459 डॉलर की कीमत पर उपलब्ध होगा।

    इसके अलावा गूगल ने कुछ अन्य डील्स पर भी इस तरह के ऑफर दिए हैं जैसे Nexus 6P की खरीदारी पर आपको Huawei स्मार्टवॉच के लिए 50 डॉलर का क्रेडिट मिलेगा और यदि आप Nexus 5X खरीदते हैं तो मुफ्त केस पाएंगे।

    यह प्रमोशन 26 जनवरी से 12 फरवरी तक के लिए है।

    पहली बार iPhone सेल्स में आयी गिरावट: एपल