Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिक्सल स्मार्टफोन में खत्म होगा गूगल सपोर्ट, हुआ तारीख का ऐलान

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Apr 2017 03:36 PM (IST)

    इस लिस्ट में गूगल पिक्सेल और पिक्सेल XL को भी शामिल किया गया है

    पिक्सल स्मार्टफोन में खत्म होगा गूगल सपोर्ट, हुआ तारीख का ऐलान

    नई दिल्ली (जेएनएन)। गूगल ने अपने एंड-ऑफ-लाइफ सपोर्ट पेज को अपडेट किया है। इसके साथ ही गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में आने वाले आखिरी एंड्रायड और सिक्योरिटी को रोलआउट करने की तारीख की भी घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि अभी तक गूगल के 'चेक एंड अपडेट योर एंड्रायड वर्जन' सपोर्ट पेज पर सिर्फ नेक्सस डिवाइस को ही लिस्ट किया गया था लेकिन अब इस लिस्ट में गूगल पिक्सल और पिक्सल XL को भी शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेज के अनुसार, पिक्सल और पिक्सल XL स्मार्टफोन में एंड्रायड वर्जन अपडेट इस साल अक्टूबर तक मिलेंगी। जबकि इस अवधि के बाद "कोई गारंटी एंड्रायड वर्जन अपडेट्स" नहीं होगा। सिक्योरिटी अपडेट के लिए, पिक्सल और पिक्सल XL स्मार्टफोन में अक्टूबर 2019 के बाद कोई गारंटी सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेगा।

    गूगल ने कहा है कि पिक्सल डिवाइस को गूगल प्ले स्टोर पर सबसे पहले उपलब्ध होने के 2 साल बाद तक एंड्रायड अपडेट मिलते रहेंगे। वहीं, सपोर्ट पेज पर यह कहा गया है के 2 साल के बाद अपडेट्स की कोई गारंटी नहीं द जा सकती है। एंड्रायड अपडेट के साथ गूगल पिक्सल को 3 साल तक (स्मार्टफोन बेचे जाने के 18 महीने के बाद तक) सिक्योरिटी अपडेट भी मिलते रहेंगे। आपको बता दें कि, नेक्सस 6P और 5x स्मार्टफोन में इस साल सितंबर तक एंड्राइड वर्जन अपडेट और अगले साल 2019 तक सिक्योरिटी अपडेट दिए जायेंगे।

    यह भी पढ़ें:

    हुआवे ने साल 2017 की पहली तिमाही में झटका बेस्ट चाइनीज स्मार्टफोन मेकर का खिताब

    सैमसंग का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 जून के बाद होगा लॉन्च

    4जी फीचर फोन से लेकर स्मार्ट कार तक जियो इन 5 प्रोडेक्ट्स को इस साल कर सकती है लॉन्च

    comedy show banner
    comedy show banner