Gionee ला सकता है 4 कैमरों वाला S10 स्मार्टफोन
नया जिओनी S10 स्मार्टफोन को चीनी मीडिया TENAA पर देखा गया है
नई दिल्ली(जेएनएन)। हमने इतने सारे स्मार्टफोन देखे हैं जो हाल ही में ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किये गए है। लेकिन स्मार्टफोन्स लवर्स के लिए यहां एक खबर चौकानें वाली यह है कि जिओनी अपने नए स्मार्टफोन को 4 कैमरों के साथ लॉन्च करने कि तैयारी में है। हां, आपने इसे सही सुना। यह उन सभी के लिए सबसे बड़ा आश्चर्य है, जो इस तरह के विशाल बदलाव के साथ जिओनी की अपेक्षा नहीं कर रहे थे।
आपको बता दें कि, जिओनी के इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन कुछ फोटोज लीक हुई है। जो इस खबर को सही साबित करती है। नया जिओनी S10 स्मार्टफोन को चीनी मीडिया TENAA परदेखा गया है। ऑनलाइन लीक हुए तस्वीर इशारा करती है कि जिओनी S10 दिखने में आईफोन 7 प्लस की तरह हो सकता है। यह स्मार्टफोन बैक साइड से आईफोन 7 प्लस की तरह दिख सकता है।
तस्वीर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन का फ्रंट पैनल वीवो v5 प्लस की तरह बनाया गया है। साथ ही इसमें फिजिकल होम बटन भी दिया गया है। चूंकि इस डिवाइस के केवल कैमरे की तस्वीरें लीक हुई हैं। इसलिए इस स्मार्टफोन के दूसरे फीचर्स की कोई जानकरी अभी तक नही मिली है।
इसके साथ ही कंपनी अपने दूसरे डिवाइस जिओनी S10C को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के दूसरे फीचर्स जिओनी S10 के जैसे हो सकते है। लेकिन यह स्मार्टफोन सिंगल फ्रंट और रियर कैमरे के साथ आ सकता है। डिजाइन के अलावा, जिओनी S10C स्मार्टफोन 1.4GHz चिपसेट और 4 जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा। फोन एंड्रायड 7.1 पर चलेगा और माइक्रो एसडी कार्ड का समर्थन करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।