Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gionee ला सकता है 4 कैमरों वाला S10 स्मार्टफोन

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Fri, 05 May 2017 12:34 PM (IST)

    नया जिओनी S10 स्मार्टफोन को चीनी मीडिया TENAA पर देखा गया है

    Gionee ला सकता है 4 कैमरों वाला S10 स्मार्टफोन

    नई दिल्ली(जेएनएन)। हमने इतने सारे स्मार्टफोन देखे हैं जो हाल ही में ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किये गए है। लेकिन स्मार्टफोन्स लवर्स के लिए यहां एक खबर चौकानें वाली यह है कि जिओनी अपने नए स्मार्टफोन को 4 कैमरों के साथ लॉन्च करने कि तैयारी में है। हां, आपने इसे सही सुना। यह उन सभी के लिए सबसे बड़ा आश्चर्य है, जो इस तरह के विशाल बदलाव के साथ जिओनी की अपेक्षा नहीं कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि, जिओनी के इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन कुछ फोटोज लीक हुई है। जो इस खबर को सही साबित करती है। नया जिओनी S10 स्मार्टफोन को चीनी मीडिया TENAA परदेखा गया है। ऑनलाइन लीक हुए तस्वीर इशारा करती है कि जिओनी S10 दिखने में आईफोन 7 प्लस की तरह हो सकता है। यह स्मार्टफोन बैक साइड से आईफोन 7 प्लस की तरह दिख सकता है।

    तस्वीर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन का फ्रंट पैनल वीवो v5 प्लस की तरह बनाया गया है। साथ ही इसमें फिजिकल होम बटन भी दिया गया है। चूंकि इस डिवाइस के केवल कैमरे की तस्वीरें लीक हुई हैं। इसलिए इस स्मार्टफोन के दूसरे फीचर्स की कोई जानकरी अभी तक नही मिली है।

    इसके साथ ही कंपनी अपने दूसरे डिवाइस जिओनी S10C को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के दूसरे फीचर्स जिओनी S10 के जैसे हो सकते है। लेकिन यह स्मार्टफोन सिंगल फ्रंट और रियर कैमरे के साथ आ सकता है। डिजाइन के अलावा, जिओनी S10C स्मार्टफोन 1.4GHz चिपसेट और 4 जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा। फोन एंड्रायड 7.1 पर चलेगा और माइक्रो एसडी कार्ड का समर्थन करेगा।

    यह भी पढ़ें:

    Nokia 6 का सिल्वर कलर वेरिएंट ऑनलाइन हुआ लीक, 4 GB रैम और 32 GB स्टोरेज से हो सकता है लैस

    अमेजन मोटोरोला जी5 खरीदने पर दे रहा कैशबैक ऑफर, 13 एमपी कैमरा और 3 जीबी रैम से है लैस

    सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस की बिक्री हुई शुरु, एक बार रिचार्ज कराने पर 8 महीने तक मिलेगा 56 जीबी 4जी डाटा

    comedy show banner
    comedy show banner