Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gionee A1 आज भारत में होगा लॉन्च, 4010 एमएएच बैटरी और 16 एमपी फ्रंट कैमरा होगी खासियत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Mar 2017 11:30 AM (IST)

    आज भारत में Gionee A1 स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा

    Gionee A1 आज भारत में होगा लॉन्च, 4010 एमएएच बैटरी और 16 एमपी फ्रंट कैमरा होगी खासियत

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee आज भारत में अपना नया हैंडसेट A1 लॉन्च करने वाला है। यह फोन एक इवेंट के दौरान नई दिल्ली में पेश किया जाएगा। कंपनी ने सबसे पहले इस फोन को Gionee A1 Plus के साथ MWC 2017 में पेश किया था। यह कंपनी का पहला A सीरीज का स्मार्टफोन है। इस फोन की खासियत लंबी बैटरी लाइफ और सेल्फी कैमरा है। MWC 2017 में Gionee A1 की कीमत 349 यूरो यानि करीब 24,600 रुपये बताई गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gionee A1 में ये हो सकते हैं फीचर्स:

    इसमें 5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया होगा। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4010 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। यह फोन एंड्रायड 7.0 मार्शमैलो पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है।

    वहीं, Gionee A1 Plus में इसमें 6 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया होगा। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी25 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4550 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, 13 और 5 एमपी का डुअल रियर कैमरा भी दिया गया है।

    यह भी पढ़े,

    एयरटेल के विज्ञापन की रिलायंस जियो ने की शिकायत, यूजर्स को गुमराह करने का लगाया आरोप

    बड़े इनोवेटिव हैं ये गैजेट्स, हाथ घुमाने से होगा फोन चार्ज और भी बहुत कुछ

    रिलायंस जियो प्राइम ऑफर को मात देने के लिए सिर्फ एयरटेल दे रही कड़ी टक्कर: रिपोर्ट