Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे वाह! अब महज 490 रुपये में खरीद सकते हैं सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 01:30 PM (IST)

    अगर आप इस फेस्टिव सीजन सैमसंग स्मार्टफोन लेना का सोच रहे हैं तो ये बिल्कुल सही मौका है जब आप कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन खरीद सकते हैं

    नई दिल्ली। अगर आप इस फेस्टिव सीजन सैमसंग स्मार्टफोन लेना का सोच रहे हैं तो ये बिल्कुल सही मौका है जब आप कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने सैमसंग गैलेक्सी On5, On7 और On8 पर एक्सचेंज ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 13,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी। तो है न ये एक शानदार ऑफर? चलिए आपको बता दें कि किस स्मार्टफोन पर क्या ऑफर दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस स्मार्टफोन पर मिलेगी छूट?

    सैमसंग गैलेक्सी On5:

    इस फोन पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। जिसके चलते इसे महज 490 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    सैमसंग गैलेक्सी On7:

    इसकी वास्तविक कीमत 8,990 रुपये है। इस फोन पर 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके चलते ये फोन महज 990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    सैमसंग गैलेक्सी On8:

    इस फोन की वास्तविक कीमत 15,900 रुपये है। इसपर 13,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ऑफर के बाद इस फोन को 2,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    गैलेक्सी ऑन7 के फीचर्स:

    इसमें 5.5 इंच का (1920×1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन का फुल एचडी डिस्प्ले है। इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। इस फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो कंपनी अपने ग्राहकों को निराश नहीं करने वाली| इस फोन में एलईडी फ्लैश और एफ/1.9 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन के होम बटन में फोन को अनलॉक करने के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर हैं। इस फोन में फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़े,

    रिलायंस जिओ के बाद एयरटेल लाया अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग प्लान

    शाओमी दिवाली सेल शुरु, महज 1 रुपये में मिलेंगे प्रोडेक्ट्स

    ये हैं मार्केट में मौजूद टॉप 4 मिडरेंज स्मार्टफोन्स