Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुर्रे! अब मिलेगा फ्री में 4G नेट, यह कंपनी दे रही शानदार ऑफर

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2015 10:27 AM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट इंडिया टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के साथ मिलकर फ्री में 4जी इंटरनेट देने जा रही है। कंपनी जल्द ही डाटा-बंडलिंग डील साइन करके यह सुविधा देने पर विचार कर रही है

    माइक्रोसॉफ्ट इंडिया टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के साथ मिलकर फ्री में 4जी इंटरनेट देने जा रही है। कंपनी जल्द ही डाटा-बंडलिंग डील साइन करके यह सुविधा देने पर विचार कर रही है। खबर है कि इसके पीछे माइक्रोसॉफ्ट का मकसद हाल ही में लांच हुए 4G लुमिया स्मार्टफोन्स की बिक्री को बढ़ाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, भारत में आधी कीमत पर मिल रहा 'iPhone 5s'

    ऐसे मिलेगा फ्री में 4जी इंटरनेट
    माइक्रोसॉफ्ट और एयरटेल की यह डील फाइनल होने के बाद एयरटेल 4G ग्राहक यदि लुमिया 950 या लुमिया 950 एक्सएल हैंडसेट्स खरीदते हैं तो उन्हें इनके साथ फ्री 4G इंटरनेट दिया जाएगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन विंडोज 10 ओएस पर काम करने वाले हैं।

    पढ़ें, Xiaomi ने लांच किया मेड इन इंडिया बजट स्मार्टफोन, कीमत 9000 से भी कम

    माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के मोबाइल डिवाइस के हेड अजय मेहता ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट इंडिया भारती एयरटेल के साथ 4G डाटा-बंडलिंग अनुबंध करना चाहती है। इसके तहत कंपनी अपने कस्टमर्स को विंडोज 10 डिवाइसेस जैसे कि लुमिया 950, 950 एक्सएल और हाल ही में लांच हुए लुमिया 550 के साथ फ्री 4जी इंटरनेट डाटा देगी। फिलहाल डील को लेकर दोनों कंपनियों में बातचीत जारी है। हालांकि एयरटेल ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उसका कहना है कि पॉलिसी के मुताबिक हम मार्केट स्पेक्ट्रम को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं कर सकते।