फ्लिपकार्ट से गूगल पिक्सल, एक्सएल खरीदें सस्ते में, 26000 तक के डिस्काउंट के साथ नो कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध
गूगल ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल लांच किये हैं। अब फ्लिपकार्ट गूगल के इन्हीं स्मार्टफोन्स को छूट के साथ अपनी साईट पर बेच रहा है
नई दिल्ली| गूगल ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल लांच किये हैं। अब फ्लिपकार्ट गूगल के इन्हीं स्मार्टफोन्स को छूट के साथ अपनी साईट पर बेच रहा है| अगर आप गूगल के इन फोन्स के फैन हैं पर अधिक कीमत के कारण नहीं खरीद पा रहे थे, तो अब आपके पास अच्छा मौका है| अब आप गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल सस्ते में खरीद सकते हैं क्योंकि इन फोन्स पर कई शानदार ऑफर मिल रहे हैं|
आइये जानें क्या है ऑफर?
1. फ्लिपकार्ट गूगल के दोनों फोन के साथ एक्सचेंज ऑफर दे रही है। आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके 26,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। बता दें कि 26,000 रुपये की छूट पाने के लिए आपको आईफोन 6एस प्लस फोन एक्सचेंज करना होगा।
2. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको 7,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
3. इसके अलावा कई बैंक के कार्ड के साथ नो कोस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है।
आप इन ऑफर का फायदा 25 नवंबर तक उठा पाएंगे।
गूगल पिक्सल, एक्सएल में क्या है खास?
गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल में एल्यूमीनियम यूनीबॉडी दी गई है और इनके पिछले हिस्से पर पॉलिश्ड ग्लास कॉम्बिनेशन मौजूद है। दोनों ही मॉडल एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएंगे। इनमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.15 गीगाहर्ट्ज़ बताई गई है। दोनों ही मॉडल में एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 12.3 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं। फ्रंट कैमरे के सेंसर 8 मेगापिक्सल के है। पिक्सल स्मार्टफोन 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प में आएंगे। एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलने वाले पिक्सल स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।