Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल आईपैड प्रो और आईफोन 7 पर 23,000 तक की भारी छूट, अन्य आकर्षक ऑफर भी उपलब्ध

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 10:21 AM (IST)

    एप्पल के प्रोडक्ट्स अधिकतर बहुत महँगे होते हैं, जिस कारण सभी चाहने वाले इसे खरीद नहीं पाते| लेकिन अब अपने ग्राहकों के लिए एप्पल खास ऑफर लेकर आई है

    नई दिल्ली। एप्पल के प्रोडक्ट्स अधिकतर बहुत महंगे होते हैं, जिस कारण सभी चाहने वाले इसे खरीद नहीं पाते| लेकिन अब अपने ग्राहकों के लिए एप्पल खास ऑफर लेकर आई है। कंपनी आईफोन 7, 7 प्लस और आईपैड खरदीने की प्लानिंग कर रहे ग्राहकों को डिस्काउंट दे रही है। इसके तहत कंपनी सिटीबैंक कार्ड धारकों को आईपैड और आईफोन के नए मॉडल्स की खरीद पर छूट दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिल रहा है 23000 तक का कैशबैक:

    आईपैड प्रो और आईफोन 7 या 7 प्लस साथ खरीदने पर 23,000 तक का कैशबेक मिल रहा है। हालांकि कंपनी आईपैड एयर 2 के साथ आईफोन 7 या 7 प्लस स्मार्टफोन खरीदने वालों को भी 18,000 कैशबेक दे रही है। आईपैड मिनी 2 और 4 मॉडल्स के साथ आईफोन 7 या 7 प्लस स्मार्टफोन लेने पर ग्राहकों के लिए 17,000 की छूट है।

    एप्पल ग्राहकों को अपने स्टोर पर भी 5,900, 2,900 और 2,800 तक की इन प्रोडक्ट्स को खरीदने पर छूट दे रही है। लेकिन कस्टमर को दोनो डिवाइस एक ही स्टोर से एक ही दिन खरीदना होगा। कंपनी का यह ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर 2016 तक के लिए है

    ऑफर के नियम व शर्ते:

    इस ऑफर को लेने के लिए आप एक कार्ड पर केवल चार ही ट्रैन्जैक्शन्स कर सकते हैं और हर महीने सिर्फ दो ही कर सकते हैं। कंपनी ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया है कि यह ऑफर सिटीबैंक कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड वालों के लिए नहीं है। कैशबेक की रकम कस्टमर के अकाउंट में ट्रैन्जैक्शन करने के बाद 90 दिन के अंदर आएगी।