Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फ्लिपकार्ट Big 10 सेल का आखिरी दिन, आसुस और लेनोवो स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 19000 रुपये तक का ऑफर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 18 May 2017 02:00 PM (IST)

    इस दौरान ग्राहकों के पास मोटोरोला मोटो जी5 प्लस, एप्पल आईफोन 5एस, सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 जैसे स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका है

    फ्लिपकार्ट Big 10 सेल का आखिरी दिन, आसुस और लेनोवो स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 19000 रुपये तक का ऑफर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट की Big 10 सेल का आज आखिरी दिन है। इस दौरान ग्राहकों के पास मोटोरोला मोटो जी5 प्लस, एप्पल आईफोन 5एस, सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 जैसे स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका है। ग्राहक फोन्स को 19,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। ऐसे में अगर आप कम कीमत में स्मार्टफोन्स लेना चाहते हैं तो यह मौका सबसे बेस्ट है। तो चलिए आपको बता दें कि सेल के आखिरी दिन किस फोन पर कितने रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस फोन पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट?

    1. आसुस जेनफोन 3 लेजर के 32 जीबी वेरिएंट पर 8,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है। साथ ही 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वो इस फोन को महज 999 रुपये में खरीद सकते हैं।

    2. लेनोवो P2 के 32जीबी वेरिएंट को 4,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस फोन पर उपलब्ध 12,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठाया जा सकता है।

    3. आसुस जेनफोन 2 के 128जीबी वर्जन पर 13,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। साथ ही 16,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

    मिल रहे हैं कई अन्य ऑफर?

    अगर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा और फोन पे से पेमेंट करने पर 300 रपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यही नहीं, 2,500 रुपये का मेक माय ट्रिप गिफ्ट कार्ड और फ्लाइट ऑफर मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    शाओमी रेडमी 4A अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध, 343 रुपये में 28 जीबी डाटा समेत मिल रहे कई शानदार ऑफर

    इस सॉफ्टवेयर के जरिए अब कर सकेंगे वॉयस मेसेज को भी एडिट

    BSNL दे रहा है अनलिमिटेड डाटा ऑफर, जानिए और क्या है खास