Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EMI पर उपलब्ध हैं ये टॉप 10 स्मार्टफोन्स, 485 रुपये से शुरू

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 10:21 AM (IST)

    स्मार्टफोन्स पर ईएमआई ऑफर दिया जा रहा है। यूजर्स फोन को प्रति महीने की किस्त देकर खरीद सकते हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    EMI पर उपलब्ध हैं ये टॉप 10 स्मार्टफोन्स, 485 रुपये से शुरू

    नई दिल्ली (जेएनएन)। नया स्मार्टफोन तो हर कोई खरीदना चाहता है लेकिन अगर बात फ्लैगशिप हैंडसेट खरीदने की हो तो बजट देखना जरुरी हो जाता है। एप्पल, सैमसंग, एलजी और सोनी जैसी कंपनियों ने कई ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत काफी ज्यादा है। ऐसे स्मार्टफोन्स को हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है। इसी के चलते हम आपके लिए इन फोन्स को प्रतिमहीने की ईएमआई पर खरीदने का विकल्प लाए हैं। इस लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स, गूगल पिक्सल एक्सएल, वनप्लस 5 समेत कई स्मार्टफोन्स शामिल हैं। यह सभी फोन्स हाई-एंड फीचर्स से लैस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy J7 Max:
    EMI: 2,984 प्रति महीना

    इसमें 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    OnePlus 5:
    EMI: 1,568 प्रति महीना

    इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64/128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Apple iPhone 7 Plus:
    EMI: 2,461 प्रति महीना

    इसमें 5.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वाड-कोर ए10 फ्यूजन प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32, 64 और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Xiaomi Redmi Note 4:
    EMI: 631 प्रति महीना

    इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 2/3/4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Motorola Moto E4 Plus:
    EMI: 485 प्रति महीना

    इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Samsung Galaxy J7 Pro:
    EMI: 1,014 प्रति महीना

    इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Sony Xperia XA1 Ultra:
    EMI: 712 प्रति महीना

    इसमें 6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Samsung Galaxy S8 Plus:
    EMI: 1,478 प्रति महीना

    इसमें 6.2 इंच का क्यूएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9 और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर समेत 4 और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 और 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Motorola Moto G5 Plus:
    EMI: 728 प्रति महीना

    इसमें 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3/4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 और 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है।

    Google Pixel XL:
    EMI: 2,327 प्रति महीना

    इसमें 5.5 इंच का क्यूएचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 821 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 और 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3450 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    नई टेक्नोलॉजी से WiFi की तुलना में 300 गुना तेज चलेगा इंटरनेट, जानिए

    2018 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स का कैमरा इस टेक्नोलॉजी की वजह से होगा और भी खास

    क्या BSNL के 1099 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर से छिड़ेगी टेलिकॉम कंपनियों में नई जंग